भोपाल। राजधानी भोपाल के राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) में यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. कॉलेज की एक महिला कर्मचारी ने कॉलेज के डायरेक्टर सुब्रोतो बिश्वास पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मामले को लेकर महिला ने 20 मई को अजाक थाने में आवेदन भी दिया है. लेकिन थाने ने आवेदन को निराधार मानते हुए खारिज कर दिया है.
NIFT के डायरेक्टर पर लगाए आरोप
महिला का आरोप है कि लॉकडाउन के चलते कॉलेज का हॉस्टल अभी खाली पड़ा है, डायरेक्टर इसी का फायदा उठाकर रात रुकने का दबाव बनाते हैं. तंग आकर महिला ने अजाक थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में महिला ने डायरेक्टर पर हॉस्टल में रात रुकने का दबाव बनाने, और जबरन छुने का भी आरोप लगाया है. महिला की शिकायत पर अजाक थाने ने जांच की. इस जांच में महिला के आरोपों को निराधार पाया गया. इसके बाद अजाक थाने ने महिला के आवेदन को खारिज कर दिया.