मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में खुलेगा NIA का पहला थाना, गृह विभाग से नोटिफिकेशन जारी - मध्यप्रदेश में बना NIA का पहला थाना

मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था और खुफिया रिपोर्ट को लेकर NIA अब सक्रिय हो गई है. राजधानी भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र में एक अलग से थाना बनाया जा रहा है. (NIA first police station built in jahangirabad bhopal) इसका कार्यक्षेत्र पूरे मध्यप्रदेश में रहेगा. यहां से पूरे प्रदेशभर में एनआईए नजर रखेगा.

NIA first police station built in jahangirabad bhopal
मध्यप्रदेश में NIA का पहला थाना

By

Published : Dec 29, 2022, 3:45 PM IST

भोपाल।प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के पहले थाने को भोपाल के जहांगीराबाद में खोलने की औपचारिक अधिसूचना जारी कर दी है. मध्यप्रदेश में राष्ट्रीय जांच एजेंसी का पहला थाना बनाया जा चुका है, जिसका कार्यक्षेत्र पूरा मध्यप्रदेश होगा. (NIA first police station built in jahangirabad Bhopal) एनआईए की थाना की स्थापना से एनआईए और मध्यप्रदेश पुलिस में तालमेल बेहतर कर अपनी गतिविधियों को बेहतर ढंग से संचालित करने में मदद करेगी.

गृह विभाग ने जारी किया नोटिफिकेशन

आतंकी गतिविधियों पर रहेगी सीधी नजर: मध्य प्रदेश गृह विभाग ने राजधानी भोपाल में एनआईए का थाना खोलने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. कुछ दिन पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसके संबंध में जानकारी दी थी. इसके लिए प्रतिनियुक्ति पर प्रदेश पुलिस से 50 अधिकारी और कर्मचारी तैनात होंगे. फिलहाल ओल्ड सीआईडी (CID) बिल्डिंग की जगह दी गई है. मध्य प्रदेश में इसी साल 13 मार्च को जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश के आतंकी पकड़े गए थे. इसके बाद से ही एजेंसी ने भोपाल में स्थाई ठिकाना बना लिया था. अब मध्यप्रदेश में आतंकी गतिविधियों पर एनआईए सीधी नजर रखेगा. इसके लिए टीम के गठन की भी तैयारी पूरी कर ली गई है.

MP News: भोपाल कोर्ट में पेश किए गए PFI के 13 सदस्य, NIA को मिली 7 दिन की रिमांड

पूरे मध्यप्रदेश होगा कार्यक्षेत्र:मध्यप्रदेश के सारे मामले अब इस थाने में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे, क्योंकि इससे पहले मध्यप्रदेश में एक भी एनआईए का थाना ना होने के कारण सारे मामले मध्यप्रदेश से बाहर संचालित किए जा रहे थे. इस नए थाने में डीएसपी स्तर के अधिकारियों के टाउन इंस्पेक्टर भी होगा. एनआईए को इस थाने के लिए फिलहाल पुराना क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट की बिल्डिंग दी गई हैं. 18 राज्यों में एजेंसी की शाखाएं हैं. अब मध्य प्रदेश को मिलाकर देश में 19 शाखाएं हो गई हैं. जांच-पड़ताल के लिए एजेंसी को प्रदेश पुलिस से प्रतिनियुक्ति पर 50 अधिकारी और कर्मचारी भी दिए गए हैं. इस पुलिस थाने का पता तीसरी मंजिल, ओल्ड क्राइम इन्वेस्टिगेशन विभाग बिल्डिंग जहांगीराबाद है. इस थाने का कार्यक्षेत्र पूरा मध्यप्रदेश होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details