भोपाल। मालेगांव बम ब्लास्ट की आरोपी और भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को गुरुवार को NIA (एनआईए) कोर्ट मुंबई में पेश होना था. लेकिन सांसद प्रज्ञा कोर्ट में पेश नहीं हुई. जिसे लेकर NIA कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा पर 2 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. साध्वी प्रज्ञा भोपाल में कार्यक्रमों में शामिल हों रही हैं. भोपाल सेंट्रल जेल में हुए कार्यक्रम में साध्वी प्रज्ञा सिंह ने शिरकत की और कोर्ट में पेश नहीं होने पर साध्वी ने कहा कि कोर्ट का काम वकील देख रहे हैं.
वकील देख रहे हैं कोर्ट का काम
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भले ही NIA कोर्ट मुंबई में पेश नहीं हुईं. लेकिन भोपाल में आयोजित कार्यक्रमों में जरूर नजर आईं. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भोपाल केंद्रीय जेल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान वे स्वस्थ भी नजर आईं और कार्यक्रम में मंच से भाषण भी दिया. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से जब पूछा गया कि उनका वे यहां आ गई जबकि कोर्ट में उनकी पेशी थी तो उन्होंने इस सवाल के जवाब में बचते हुए कहा कि ये कोर्ट का काम है और हमारे वकील कोर्ट का काम देख रहे हैं.