मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मालेगांव ब्लास्ट: NIA कोर्ट में पेश नहीं होने पर साध्वी प्रज्ञा पर 2 हजार जुर्माना, बोलीं- वकील देखेंगे

मालेगांव बम ब्लास्ट मामले की सुनवाई के दौरान मुंबई की NIA कोर्ट में पेश नहीं होने पर NIA कोर्ट ने भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर दो हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. हालांकि, साध्वी प्रज्ञा भोपाल सेंट्रल जेल के कार्यक्रम में शामिल हुईं. इस दौरान जब उनसे कोर्ट न जाने के बारे में पूछा गया, तो वे बोलीं कि ये कोर्ट का काम है और हमारे वकील कोर्ट का काम देख रहे हैं.

MP Pragya Thakur
साध्वी प्रज्ञा

By

Published : Dec 3, 2020, 4:08 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 4:32 PM IST

भोपाल। मालेगांव बम ब्लास्ट की आरोपी और भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को गुरुवार को NIA (एनआईए) कोर्ट मुंबई में पेश होना था. लेकिन सांसद प्रज्ञा कोर्ट में पेश नहीं हुई. जिसे लेकर NIA कोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा पर 2 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है. साध्वी प्रज्ञा भोपाल में कार्यक्रमों में शामिल हों रही हैं. भोपाल सेंट्रल जेल में हुए कार्यक्रम में साध्वी प्रज्ञा सिंह ने शिरकत की और कोर्ट में पेश नहीं होने पर साध्वी ने कहा कि कोर्ट का काम वकील देख रहे हैं.

साध्वी प्रज्ञा भोपाल सेंट्रल जेल कार्यक्रम में हुईं शामिल

वकील देख रहे हैं कोर्ट का काम

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भले ही NIA कोर्ट मुंबई में पेश नहीं हुईं. लेकिन भोपाल में आयोजित कार्यक्रमों में जरूर नजर आईं. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भोपाल केंद्रीय जेल में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान वे स्वस्थ भी नजर आईं और कार्यक्रम में मंच से भाषण भी दिया. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर से जब पूछा गया कि उनका वे यहां आ गई जबकि कोर्ट में उनकी पेशी थी तो उन्होंने इस सवाल के जवाब में बचते हुए कहा कि ये कोर्ट का काम है और हमारे वकील कोर्ट का काम देख रहे हैं.

पढ़ें-मालेगांव विस्फोट केस में 'आरोपियों' पर जुर्माना, 19 दिसंबर को कोर्ट में पेशी का आदेश

भोपाल सेंट्रल जेल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंची सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मंच से कहा कि जेल बहुत अच्छा स्थान है. मैं खुद 9 साल यहां रही हूं. इससे अच्छा और एकांत स्थान कहीं नहीं है. बिना गलती के अगर आप जेल पहुंच जाएं तो निराश न हों. सत्य के मार्ग पर कभी भी हार नहीं होती है. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि मैं पूरी तरह निर्दोष हूं. लेकिन देश की रक्षा करने के लिए हमेशा आगे हूं. मैं चाहती हूं कि जेल पूरी तरह खाली हो जाए. जेल में कोई अपराधी न रहे.

जानें मामला

2008 में महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक मस्जिद के पास मोटरसाइकिल में हुए विस्फोट से 6 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, इस घटना में करीब 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. मालेगांव विस्फोट में बीजेपी सांसद और लेफ्टिनेंट कर्नल को आरोपी बनाया गया है. कोर्ट में नहीं पहुंचने वाले आरोपियों पर दो-दो हजार का जुर्माना लगाया गया है.

Last Updated : Dec 3, 2020, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details