मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, कोरोना पॉजिटिव मरीज और उनके परिजनों की होगी मदद - psychological counseling

प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने कोविड-19 के चलते क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों और उनके परिजनों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिसके द्वारा मरीज और उनके परिजनों को भावनात्मक सहयोग एवं चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा.

National Health Mission released helpline number
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

By

Published : Apr 12, 2020, 11:25 AM IST

भोपाल।प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने कोविड-19 के चलते क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों और उनके परिजनों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिसके द्वारा मरीज और उनके परिजनों को भावनात्मक सहयोग एवं चिकित्सीय परामर्श दिया जाएगा. ये हेल्पलाइन नंबर (1800-233-0175) पूरी तरह से फ्री रहेगा. कोरोना के मरीज या उनके परिजन तनाव महसूस करने पर विशेषज्ञों से सीधे संपर्क कर पाएंगे.

मिशन संचालक स्वाति मीणा नायक ने बताया कि कोविड-19 संबंधी चिकित्सकीय एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श के लिये यह हेल्पलाइन 24×7 सक्रिय रूप से कार्य कर रही है. इसके माध्यम से पंजीकृत मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं द्वारा पूरी गोपनीयता बनाये रखते हुए परामर्श एवं सलाह दी जा रही है. इस नम्बर पर प्रोएक्टिव कॉल भी लिये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना से संबंधित अन्य मानसिक तथा भावनात्मक समस्याओं में भी इस टोल-फ्री हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल कर चिकित्सीय सलाह और मनोवैज्ञानिक परामर्श प्राप्त किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details