भोपाल। राजधानी भोपाल में स्मार्ट सिटी का काम एक बार फिर अधर में लटका हुआ नजर आ रहा है. एनजीटी ने राजधानी भोपाल में चल रहे काम पर फिलहाल रोक लगा दी है. 17 मार्च को अगली सुनवाई होनी है, जिसके बाद ही स्मार्ट सिटी के कामकाज पर फैसला लिया जाएगा.
दरअसल, स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट मास्टर प्लान में टीटी नगर स्टेडियम और दशहरा मैदान में कागजों पर ग्रीन एरिया बताया गया था, जबकि दोनों ही जगह पर प्लांटेशन नहीं हो सकता और न ही वहां पर फिलहाल के हालातों में ग्रीनरी है. एनजीटी के सेंट्रल जोनल बेंच ने भोपाल में पिटिशन दायर की थी, इसमें बताया था कि स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने नेशनल फॉरेस्ट पॉलिसी के नियमों के तहत अपने ओपन स्पेस और ग्रीन बेल्ट एरिया में विकसित नहीं किया है.