मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अधर में लटका भोपाल स्मार्ट सिटी का काम, NGT ने लगाई रोक - madhya pradesh news

भोपाल को स्मार्ट बनाने का काम अब अधर में लटका नजर आ रहा है. नेशलन ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) ने इस पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है.

Bhopal city
भोपाल शहर

By

Published : Feb 26, 2020, 10:33 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में स्मार्ट सिटी का काम एक बार फिर अधर में लटका हुआ नजर आ रहा है. एनजीटी ने राजधानी भोपाल में चल रहे काम पर फिलहाल रोक लगा दी है. 17 मार्च को अगली सुनवाई होनी है, जिसके बाद ही स्मार्ट सिटी के कामकाज पर फैसला लिया जाएगा.

अधर में लटका भोपाल स्मार्ट सिटी का काम

दरअसल, स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट मास्टर प्लान में टीटी नगर स्टेडियम और दशहरा मैदान में कागजों पर ग्रीन एरिया बताया गया था, जबकि दोनों ही जगह पर प्लांटेशन नहीं हो सकता और न ही वहां पर फिलहाल के हालातों में ग्रीनरी है. एनजीटी के सेंट्रल जोनल बेंच ने भोपाल में पिटिशन दायर की थी, इसमें बताया था कि स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन ने नेशनल फॉरेस्ट पॉलिसी के नियमों के तहत अपने ओपन स्पेस और ग्रीन बेल्ट एरिया में विकसित नहीं किया है.

स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने टीटी नगर स्टेडियम और दशहरा मैदान को ग्रीन बेल्ट बता दिया है, उसने अपनी रिपोर्ट में इन दोनों जगहों पर पेड़ लगा होना बताया था, जो गलत था.

साथ ही यह भी आरोप है कि 342 एकड़ में स्मार्ट सिटी विकसित करने से पहले ना तो कोई सर्वे कराया गया था, न ही ग्रीन बेल्ट को लेकर कोई प्लान तैयार किया गया, सिर्फ कागजों में ही टीटी नगर स्टेडियम और दशहरा मैदान को हरा-भराकर बताकर हेराफेरी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details