गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा आज से दो दिवसीय दतिया दौर पर
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा गृह मंत्री नरोत्तम मित्रा आज यानी रविवार से दो दिवसीय प्रवास पर दतिया पहुंचेंगे. यहां वे विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे. साथ ही व्यापारी प्रतिनिधि मंडल से नगर विकास एवं सड़कों पर चर्चा करेंगे
प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह आज से सतना दौरे पर
सतना के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह आज यानी रविवार को दो दिवसीय जिले के दौरे पर निकलेंगे. इस दौरान वे कई महत्वपूर्व कार्यों का जायजा ले सकते हैं. साथ ही कोरोना स्थिति पर समीक्षा भी कर सकते हैं.
मानसून के आगम के लिए रुद्राभिषेक
इंदौर में मानसून के आगम के लिए 18 जुलाई यानी रविवार को सुबह 9 बजे शीघ्र और पर्याप्त वर्षा की कामना के साथ प्राचिन इंद्रेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया जाएगा
संसद के मानसून सत्र से पहले आज होगी सर्वदलीय बैठक
संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू हो रहा है. इससे एक दिन पहले सरकार ने 18 जुलाई को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. पीएम नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में सरकार विपक्षी दलों से मानसून सत्र को सुचारूपूर्ण ढंग से चलाने पर सहयोग मांगेगी.
सोनिया गांधी आज कांग्रेस के लोकसभा सांसदों को करेंगी संबोधित
संसद का मानसून सत्र से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष अपनी-अपनी रणनीतियां बनाने में जुट गए हैं. कांग्रेस ने रविवार को अपने लोकसभा सांसदों की एक अहम बैठक बुलाई है. यह बैठक वर्चुअली आयोजित होगी, जिसे कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी संबोधित करेंगी.
महंगाई के खिलाफ बिहार में राजद का प्रदर्शन आज
राजद 18 जुलाई को बिहार के सभी प्रखंडो और जिला मुख्यालयों में बेतहाशा महंगाई के विरुद्ध प्रदर्शन करेगी. देश में पेट्रोल, डीजल, गैस सहित खाद्य पदार्थों की क़ीमतें आसमान छू रही है.
नवजोत सिंह सिद्धू को आज मिल सकती है पंजाब कांग्रेस की कप्तानी
पंजाब कांग्रेस में कई दिनों से चल रहे नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच सियासी घमासान पर अहम फैसला लिया जा सकता है.
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज
भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज़ की शुरुआत 18 जुलाई से होगी. इसके बाद 20 और 23 जुलाई को दूसरा और तीसरा वनडे मैच खेला जाएगा. तीनों ही मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर तीन बजे से कोलंबो में खेले जाएंगे.
आज किसान नेताओं से मिलेंगे दिल्ली पुलिस के अधिकारी
कृषि कानून के विरोध को लेकर किसानों के प्रस्तावित संसद भवन के पास विरोध प्रदर्शन को लेकर दिल्ली पुलिस के अधिकारी रविवार को किसानों के नेताओं से मिलेंगे. उनसे अपने प्रदर्शन को किसी और जगह पर शिफ्ट करने की बात करेंगे.
Nelson Mandela Day 2021: अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस आज
अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिवस नेल्सन मंडेला अन्तर्राष्ट्रीय दिवस हर साल 18 जुलाई को मनाया जाता है. दरअसल, संयुक्त राष्ट्र द्वारा शान्ति के लिए नोबल पुरस्कार विजेता पूर्व दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला के जन्म दिवस की यादगार के रूप में मनाया जाता है. इसका निर्णय 18 जुलाई 2010 को, जब मंडेला 92 वर्ष के हुए तब से प्रति वर्ष मनाने के लिये लिया गया था.