विवेक सागर टोक्यो ओलंपिक में करेंगे भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व
टोक्यो ओलंपिक में विवेक सागर होशंगाबाद के विवेक सागर 17 जुलाई को भारत से टोक्यो के लिए रवाना होंगे. सागर, जापान के टोक्यो शहर में 23 जुलाई से 08 अगस्त तक ओलिंपिक खेल शुरू हो रहे हैं. विवेक सागर 23 जुलाई से प्रारंभ होने जा रहे टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करने जा रहें है.
अमित शाह आज शिलांग स्थित एनईएसएसी का कर सकते हैं दौरा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 जुलाई को शिलांग स्थित नॉर्थ ईस्टर्न स्पेस ऐप्लिकेशन सेंटर (एनईएसएसी) का संभवत: दौरा करेंगे और इलाके में अंतरिक्ष विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे.
आज से होगा गुजरात हाईकोर्ट की कार्यवाही का सीधा प्रसारण
गुजरात हाईकोर्ट 17 जुलाई से अपनी कार्यवाही का लाइव स्ट्रीमिंग करने जा रहा है. इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमणा और ई-कमेटी के चेयरमैन न्यामूर्ति डीवाई चंद्रचूड़ मौजूद रहेंगे.
महंगाई को लेकर आज से राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
देश में पेट्रोल-डीजल के दाम और अन्य जरूरी वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस 17 जुलाई को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन करेगी. पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें कम करने की मांग करते हुए पेट्रोल पंपों पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाएगी.
श्रद्धालुओं के लिए आज से खुलेगा सबरीमाला मंदिर
केरल का सबरीमाला मंदिर 17 जुलाई से 5 दिनों के लिए श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है. मासिक पूजा के लिए खोले जा रहे मंदिर में श्रद्धालुओं को 48 घंटे पुरानी कोरोना रिपोर्ट ले जाना आवश्यक है और आरटीपीसीआर नगेटिव रिपोर्ट वाले भक्तों को ही मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा के खिलाफ पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई आज
चीन से जासूसी करने के आरोपी और स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा की मनी लाउंड्रिंग के मामले में दायर जमानत याचिका पर आज सुनवाई कर सकता है पटियाला हाउस कोर्ट
सीएम जयराम ठाकुर का दिल्ली दौरा आज
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को नई दिल्ली के दौरे पर जाएंगे. दो दिवसीय दौरे के दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर मंत्रियों के रिपोर्ट कार्ड के अलावा प्रस्तावित उपचुनाव पर चर्चा कर सकते हैं.
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी आज से चलाएगी बिजली गारंटी अभियान
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के एलान के बाद आम आदमी पार्टी 17 जुलाई से उत्तराखंड में बिजली गारंटी अभियान शुरू करेगी. इस अभियान के माध्यम से आप कार्यकर्ता 20 लाख से ज्यादा घरों तक पहुंचेंगे.
17 जुलाई को दमोह जाएंगे प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
दमोह प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत 17 जुलाई को दमोह आएंगे. सिंह प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार दमोह आ रहे हैं. मंत्री दोपहर 12 बजे बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे, जबकि दोपहर 1 बजे सर्किट हाऊस में जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे. दोपहर 3 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में योजना समिति की बैठक लेंगे. इसके बाद 4.30 बजे जिला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक लेंगे. सायं 5 बजे सर्किट हाऊस में मीडियाजनों से चर्चा करेंगे.