मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर - आज की बड़ी खबरें

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास. कोरोना पर क्या है तैयारी. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

newstoday-till-14-june-2021
आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर

By

Published : Jun 14, 2021, 6:29 AM IST


1 पीएम मोदी का आज UN में वर्चुअल संबोधन

पीएम मोदी आज UN में वर्चुअल संबोधन करेंगे. बता दें कि मरुस्थलीकरण, सूखा और जमीन के बढ़ते कटाव पर वर्चुअल संबोधन पीएम मोदी करेंगे

पीएम मोदी का आज UN में वर्चुअल संबोधन

2 सीएम शिवराज करेंगे मंत्रियों के साथ मंथन

शिवराज कैबिनेट की बैठक आज है. सीएम शिवराज आज मंत्रियों के साथ सुबह 10 बजे विभिन्न मुद्दों पर मंथन करेंगे. ये बैठक सीहोर के ग्रेसिस रिसोर्ट में होगी. बता दें कि 5 महीने पहले भी सीएम ने कोलार डैम में मध्यप्रदेश के रोडमैप पर मंत्रियों के साथ मंथन किया था

सीएम शिवराज करेंगे मंत्रियों के साथ मंथन

3 आज जबलपुर अनलॉक

आज जबलपुर अनलॉक होगा. अनलॉक होने के साथ ही लगी पाबंदियां हट जाएंगी और आर्थिक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. होटल और रेस्टोरेंट को 50% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति रहेगी. वहीं प्रशासन लोगों से अनलॉक के बाद लापरवाही नहीं बरतने की अपील कर रहा है.जिससे कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सके.

आज जबलपुर अनलॉक

4 कैदियों की जमानत और पैरोल पर आज जबलपुर HC में सुनवाई

मध्यप्रदेश की जेलों में बंद क्षमता से अधिक कैदियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद कैदियों की जमानत और पैरोल को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में आज अहम सुनवाई होगी.

कैदियों की जमानत और पैरोल पर आज जबलपुर HC में सुनवाई

5 नर्सों का आंदोलन

नर्सों का विभिन्न मांगों को लेकर विरोध जारी है. आज नर्सें आंशिक रूप से काम को ठप रखेंगी और ढोल मजीरा बजाकर अपनी बात रखेंगी. बता दें कि प्रदेश में प्रांतीय नर्सेज एसोसिएशन अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत है. इसी कड़ी में नर्सेज के आंदोलन का दूसरा चरण सोमवार से शुरू होने जा रहा है. सोमवार से स्टाफ आंशिक रूप से काम बंद कर सरकार को जगाने की कोशिश करेगा.

नर्सों का आंदोलन

6 आज कई जिलों में बरस सकते हैं बदरा

एमपी में मानसून ने दस्तक दे दी है. आज प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं कुछ जिलों में भारी बारिश के आसार हैं.

आज कई जिलों में बरस सकते हैं बदरा

7 विश्व रक्तदाता दिवस आज

विश्व रक्तदाता दिवस (World Blood Donor Day) हर वर्ष 14 जून को मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस दिन को रक्तदाता दिवस के रूप में घोषित किया गया है. इसका उद्देश्य रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करना और आभार व्यक्त करना है.

विश्व रक्तदाता दिवस आज

8 अभिनेत्री किरण खेर का जन्मदिन आज

मशहूर अभिनेत्री किरण खेर का आज जन्मदिन है. किरण खेर एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री, टीवी कलाकार, होस्ट और एक राजनेता हैं. वर्तमान में किरण चण्डीगढ़ संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सांसद हैं

अभिनेत्री किरण खेर का जन्मदिन आज

9 अभिनेता शेखर सुमन का बर्थ डे आज

14 अगस्‍त 1954 को बिहार में जन्‍मे शेखर सुमन एक भारतीय अभिनेता और टीवी कलाकार हैं. शेखर सुमन ने अपने थियेटर करियर की शुरुआत टेलीविज़न सीरियल वाह ज़नाब से की थी, और इन्‍होंने अपना फिल्‍मी करियर की शुरुआत फिल्‍म उत्‍सव से की थी.

अभिनेता शेखर सुमन का बर्थ डे आज

10 गायिका मीनल जैन का बर्थ डे आज

मीनल जैन एक भारतीय गायिका हैं, जोकि इंडियन आइडल सीजन 2 में टॉप 6 प्रतिभागियों में से एक रह चुकी हैं. मीनल जैन अपने बॉलीवुड म्यूजिक करियर के दौरान कई फिल्मों में अपनी आवाज दे चुकी हैं, जिनमे फिल्म शहर, नो वन किल्ड जेसिका, ऐ दिल है मुशिकल, सत्यमेव जयते, मनमर्जियां जैसी फिल्में शामिल हैं.

गायिका मीनल जैन का बर्थ डे आज

ABOUT THE AUTHOR

...view details