1. साल का पहला सूर्यग्रहण
आज साल का पहला सूर्यग्रहण है. इस दिन दुनियाभर के देशों में ग्रहण के वक्त सूर्य के आसपास बनने वाली रिंग ऑफ फायर का दुर्लभ नजारा दिखाई देगा. इस दौरान सूरत हीरे की किसी चमकदार अंगूठी की तरह दिखेगा.
2. वट सावित्री व्रत की धूम
आज वट सावित्री व्रत की धूम रहेगी. इस दिन हर सुहागन सावित्री की मानिंद अपने पति को काल के निर्मम हाथों से खींच कर लाने की कामना करती हैं. उनकी इन इच्छाओं को हमारे शास्त्रों में वर्णित मंत्रों से बल मिलता है. कहा जाता है कि मंत्र हमारे जीवन में सकारात्मकता का संचार करते हैं और अगर इनका निरंतर जाप किया जाए तो साधा भी जा सकता है.
3. आज से भोपाल 'UNLOCK'
आज में राजधानी भोपाल पूरी तरह अनलॉक हो जाएगी. भोपाल से पूरी तरह कोरोना कर्फ्यू खत्म कर दिया जाएगा. हेयर सैलून को भी खोलने की अनुमति होगी. नई SOP भी लागू होगी. वहीं सिर्फ रविवार को ही अब कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा.
4. भिंड दौरे पर सांसद सिंधिया
आज राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भिंड दौरे पर रहेंगे. वह सुबह करीब 12 बजे भिंड पहुंचेंगे. इस दौरान सिंधिया शोकाकुल परिवार और बीजेपी नेताओं से मुलाकात करेंगे. कई अहम मुद्दों पर भी वह नेताओं से चर्चा करेंगे.
भिंड दौरे पर सांसद सिंधिया 5. प्रदेश में नर्स की हड़ताल
आज से मध्य प्रदेश में नर्सों की हड़ताल शुरू होने जा रही है. सभी काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. बता दें, अपनी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर सभी नर्स चरणबद्ध आंदोलन करने जा रही हैं.
प्रदेश में नर्स की हड़ताल 6. ई-टेंडर घोटाले के आरोपी की पेशी
आज ई-टेंडर घोटाले के आरोपी मनीष खरे को कोर्ट में पेश किया जाएगा. मध्य प्रदेश में करीब हजार करोड़ रुपए के ई-टेंडर घोटाले में EOW की टीम ने आरोपी मनीष खरे को तीसरी बार रिमांड पर लिया था. ईओडब्ल्यू ने 5 दिन का रिमांड मांगा था, जो आज खत्म हो गया है.
ई-टेंडर घोटाले के आरोपी की पेशी 7. MP में बारिश की संभावना
आज मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक आज शाम से बारिश का दौर शुरू हो सकता है. कई इलाकों में रात से तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश की भी संभावना है.
8. निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू
आज से निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे. आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून तय की गई है. आपको बता दें, कोरोना संक्रमण के कारण काफी समय से स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया बंद थी. लेकिन अब अहतियात के साथ इसे खोला जा रहा है.
निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन शुरू 9. जबलपुर से ओवरनाइट ट्रेन का संचालन शुरू
आज से जबलपुर से दोबारा ओवरनाइट ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा. चित्रकूट एक्सप्रेस, रेलवे बोर्ड ने इसे हरी झंडी दे दी है. कोरोना संक्रमण के कारण कुछ दिनों के लिए ट्रेन का संचालन बंद किया गया था. लेकिन अब यह फिर से शुरू हो रहा है.
जबलपुर से ओवरनाइट ट्रेन का संचालन शुरू 10. भारतीय सिंगर मीका सिंह का जन्मदिन
आज भारतीय पॉप सिंगर और रैपर मीका सिंह का जन्मदिन है. मीका ने कई बंगाली फिल्मों में भी अपनी आवाज़ दी है. वह एक बेहद लोकप्रिय पंजाबी गायक भी हैं. इसके अलावा मीका सिंह ने कई बॉलीवुड फिल्मों में गाने गाए हैं, जिनमे सिंह इज किंग और जब-वि-मेट शामिल हैं.
भारतीय सिंगर मीका सिंह का जन्मदिन