मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - भोपाल न्यूज

3 नवंबर की बड़ी खबरें, देश- दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियां हैं.

newstoday-of-madhya-pradesh
जानिए आज क्या रहेगा खास

By

Published : Nov 3, 2020, 7:10 AM IST

मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर आज (मंगलवार) सुबह 7 बजे से उपचुनाव के लिए मतदान होगा. प्रदेश के इतिहास में पहली बार एक साथ इतनी सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. 19 जिलों में 9,361 मतदान केन्द्रों पर शाम 6 बजे तक होने वाले मतदान में 63.67 लाख मतदाता 355 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.

एमपी में उपचुनाव

आज (मंगलवार) को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मदतान होना है. दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान होगा. इसमें कुल 1463 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिनमें सिर्फ 146 महिला प्रत्याशी ही हैं. दूसरे चरण में असल परीक्षा महागठबंधन की है, जिनमें तेजस्वी यादव और उनके भाई तेजप्रताप यादव की किस्मत तय होनी है. इनके अलावे नीतीश सरकार के तीन मंत्रियों की भी साख दांव पर है.

बिहार में विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज (मंगलवार) मतदान होगा. इन तय प्रत्याशियों की किस्मत का जनता आज फैसला करेगी. इन सीटों के नतीजे 10 नवंबर को आएंगे. जिन सीटों पर उपचुनाव होने है उनमें अमरोहा की नौगांवा सदात, फिरोजाबाद की टूंडला, बुलंदशहर सदर, उन्नाव की बांगरमऊ, जौनपुर की मल्हनी, कानपुर देहात की घाटमपुर और देवरिया सदर विधानसभा सीट शामिल है. इसमें 6 सीटें बीजेपी के पास और 1 सीट एसपी के पास रही हैं.

यूपी में उपचुनाव

बंगाल की खाड़ी में भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया अपनी ताकत का अभ्यास करेंगे, वैसे तो यह एक्सरसाइज पहले से तय थी. लेकिन चीन से बढ़ते तनाव के बीच इसे अहम बताया जा रहा है

सैन्य अभ्यास

छत्तीसगढ़ के मरवाही में उपचुनाव के लिए आज यानी मंगलवार को वोट डाले जाएंगे और 10 नवबंर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. कोरोना वायरस की चुनौतियों के बीच मतदान दल विशेष सावधानी के साथ मतदान केंद्र तक पहुंच चुके हैं. मरवाही उपचुनाव में कुल 286 मतदान केंद्र में से 126 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है. इन मतदान केंद्रों में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहेंगे. इसके अलावा केंद्रीय माइक्रो ऑब्जर्वर की नियुक्ति भी की गई है. सभी सेंटर्स पर मतदाताओं को सिंगल हैंड ग्लब्स दिया जाएगा और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही मतदान दल के सभी कर्मचारियों को भी सारे संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे.

छत्तीसगढ़ उपचुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details