मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर - आज की बड़ी खबरें

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास. कोरोना पर क्या है तैयारी. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

newstoday till 8 june 2021
आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर

By

Published : Jun 8, 2021, 6:53 AM IST

1. मुख्यमंत्री शिवराज की कैबिनेट बैठक

आज शिवराज कैबिनेट की बैठक होगी. मार्च के बाद आज शिवराज कैबिनेट की मंत्रालय में फिजिकल बैठक होने वाली है. इससे पहले कोरोना के कारण वर्जुअली ही बैठकें होती थी. इस दौरान कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है.

मुख्यमंत्री शिवराज की कैबिनेट बैठक

2. छिंदवाड़ा दौरे पर पूर्व सीएम कमलनाथ

आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा जाएंगे. कमलनाथ दो दिन के दौर पर रहेंगे. इस दौरान वह अपनी विधानसभा में जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. अधिकारियों के साथ बैठक में वह क्षेत्र में कोरोना की स्थिति की जानकारी भी लेंगे.

छिंदवाड़ा दौरे पर पूर्व सीएम कमलनाथ

3. इंदौर नगर निगम के बजट को अंतिम रूप

इंदौर नगर निगम के बजट को आज अंतिम रूप दिया जाएगा. सोमवार को हुई बैठक में नगर निगम ने 5162 करोड़ का बजट पेश किया था. जिसमें कोई भी नया टैक्स नहीं लगाया गया है. वहीं आज की बैठक के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा.

नगर निगम के बजट को अंतिम रूप

4. तदर्थ कमेटी नियुक्ति मामले में सुनवाई

आज जबलपुर हाईकोर्ट में तदर्थ कमेटी नियुक्ति के मामले में सुनवाई होगी. सागर जिला अधिवक्ता संघ का कार्यकाल पूर्ण होने पर मप्र राज्य अधिवक्ता परिषद द्वारा 27 अप्रैल को नियुक्त की गई पांच सदस्यीय तदर्थ कमेटी को संघ के निर्वतमान उपाध्यक्ष ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

तदर्थ कमेटी नियुक्ति मामले में सुनवाई

5. CM भूपेश बघेल देंगे करोड़ों की सौगात

आज छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल दुर्ग और बालोद को करोड़ों की सौगात देंगे. सीएम दोनों जिले के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. इस दौरान 685 करोड़ रुपए की लागत के 244 विकासकार्यों की सौगात दी जाएगी.

CM भूपेश बघेल देंगे करोड़ों की सौगात

6. CM उद्धव ठाकरे और PM मोदी के बीच मीटिंग

आज महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि यह मुलाकात मराठा आरक्षण के संदर्भ में है. लिहाजा ठाकरे और मोदी की इस मुलाकात पर सभी की निगाहें टिकी है. सीएम उद्धव ठाकरे ने मराठा आरक्षण के मुद्दे पर बातचीत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से समय मांगा था.

CM उद्धव ठाकरे और PM मोदी के बीच मीटिंग

7. राजस्थान में आज से लॉकडाउन में थोड़ी छूट

आज से राजस्थान में लॉकडाउन से लोगों को थोड़ी छूट मिल रही है. बाजार खुल सकेगा, लेकिन अभी भी शादी और बड़े आयोजनों पर पाबंदी रहेगी. प्रदेश में त्रिस्तरीय जनअनुशासन मॉडिफाइड लॉकडाउन 2.0 की गाइडलाइन जारी कर दी गई है. जिसके तहत यह रियायतें मिल रही हैं.

राजस्थान में आज से लॉकडाउन में थोड़ी छूट

8. पुडुचेरी में 14 जून तक लॉकडाउन

आज से पुड्डुचेरी में 14 जून तक लॉकडाउन लगा दिया गया है. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन प्रशासन ने यह फैसला लिया है. कोरोना कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहने वाला है.

पुडुचेरी में 14 जून तक लॉकडाउन

9. शिल्पा शेट्टी का जन्मदिन

आज बॉलिवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का जन्मदिन है. उनका जन्म 8 जून 1975 में हुआ था. शिल्‍पा ने अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत 1993 में आई फिल्‍म बाजीगर से की थी. 1994 में आई फिल्‍म आग में शिल्‍पा को पहली मुख्‍य भूमिका मिली। शिल्पा अभी तक हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में कई फिल्में कर चुकी हैं. 80 के दशक की दिग्‍गज अभिनेत्रियों डिंपल कपाड़िया का भी आज जन्‍मदिन है.

शिल्पा शेट्टी का जन्मदिन

10. विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस

आज विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस है. ब्रेन ट्यूमर जैसी समस्या दिन-ब-दिन विश्व में बढ़ती ही जा रही है. ऐसे लोग जो रेडिएशन के संपर्क में अधिक रहते हैं और धूमपान अधिक करते हैं, ऐसे लोगों को ब्रेन ट्यूमर का बहुत ज्यादा खतरा होता है. इन्हीं लोगों को सचेत करने के लिए इस दिन का आयोजन किया जाता है.

विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस

ABOUT THE AUTHOR

...view details