CM की समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कोरोना नियंत्रण की समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम शिवराज सिंह, प्रदेश के जिलों में कोविड की स्थिति का जायजा लेंगे. साथ ही अधिकारियों के साथ मिलकर चर्चा करेंगे.
निजी स्कूल में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू
निःशुल्क प्रवेश के लिए आज निजी विद्यालयों की जानकारी पोर्टल पर जारी होगी. निजी स्कूल संशोधन के लिए 5 जून तक दावा आपत्ति कर सकेंगे. 3 जून 2021 से शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निःशुल्क प्रवेश के लिए स्कूल संबंधी जानकारी http://rteportal.mp.gov.in पर उपलब्ध कराई जाएगी.
शिव प्रकाश सौपेंगे रिपोर्ट
Bjp संगठन में उठा पठक के संकेत के बाद, केंद्र से भेजे गए शिव प्रकाश मध्य प्रदेश के दौरे पर है. शिव प्रकाश आज हाई कमान को रिपोर्ट सौपेंगे.
एमपी में बारिश की संभावना
आज मध्यप्रदेश में दिनभर मिला जुला मौसम रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ शहरों में धूल भरी आंधी के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार है.
पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद
कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर आज से- 30 जून तक छिंदवाड़ा से नागपुर जिले के लिए चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद रहेगा. रेलवे विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के चलते 31 मई तक पैसेंजर ट्रेन का संचालन बंद किया गया था, हालांकि 1 जून से फिर से ट्रेन शुरू कर दी गई थीं, लेकिन बाद में रेलवे विभाग में फिर आदेश जारी कर 3 जून से 30 जून तक ट्रेन का संचालन बंद कर दिया है.