निजी स्कूल संचालकों की हड़ताल पर आज होगी सुनवाई
27 जुलाई को निजी स्कूल संचालकों की हड़ताल को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य में निजी स्कूल संचालकों की हड़ताल पर उप महाधिवक्ता को राज्य सरकार से निर्देश लेकर कोर्ट को अवगत कराने के लिए कहा है.
आज ग्वालियर आएगी यूनेस्को टीम
यूनेस्काे की टीम 27 जुलाई काे ग्वालियर आएगी. टीम हेरिटेज स्थल देखेगी. यूनेस्को के सलाहकार निशांत उपाध्याय ने बताया कि 2011 से साउथ एशिया के देशों का सर्वे किया गया. जिसमें हिस्टोरिक अर्बन लैंडस्केप डेवलपमेंट की संभावनाओं को तलाशा गया.
एमपी में भारी बारिश का अलर्ट
MP में मौसम विभाग ने 27 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट कर दिया है. इसके अलावा कई जिलों में येलो अलर्ट भी है. कई अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
शर्लिन चोपड़ा की 27 जुलाई को होगी पेशी
राज कुंद्रा केस में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा को क्राइम ब्रांच ने समन भेजा है. हालांकि, उससे पहले उन्होंने अग्रिम जमानत की मांग करते हुए सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है. 27 जुलाई को पेशी होगी.
राज कुंद्रा की हिरासत आज हो रही खत्म
अश्लील फिल्मे बनाने के आरोप में गिरफ्तार हुए मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की हिरासत आज खत्म हो रही है. अब मंबई पुलिस के सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि राज कुंद्रा और उनके आइटी प्रमुख रयान की हिरासत बढ़ सकती है.