मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

25 जुलाईः आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर - आज की बड़ी खबरें

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास. कोरोना पर क्या है तैयारी. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

big news mp
एमपी की बड़ी खबर

By

Published : Jul 25, 2021, 6:40 AM IST

एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा आज से

MPPSC Prelims Exam 2021: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक सेवा परीक्षा 25 जुलाई को आयोजित होने वाली है. जिसकी पूरी तैयारियां कर ली गई है. प्रदेशभर में 947 सामान्य और कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 64 केन्द्र बनाए गए हैं.

एमपीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा

सावन का पावन महीना 25 जुलाई से शुरू

रविवार से शुरू हो रहा सावन का पावन महीना. उज्जैन महाकालेश्वर में जुटेगी भक्तों की भीड़. इस बार मंदिर में भक्त कोरोना गाइडलाइन के तहत ही दर्शन कर सकेंगे. इसके लिए खासा इंतेजाम किये गए हैं.

सावन माह शुरू

अनिश्चितकालीन हड़ताल पर पंचायत और ग्रामीण विकास के अधिकारी

छठे दिन भी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे पंचायत और ग्रामीण विकास के अधिकारी कर्मचारी. 230 विधायक सहित सांसदों को सीएम एवं पंचायत मंत्री के नाम ज्ञापन देंगे.

अनिश्चितकालीन हड़ताल

आज इस्तीफा दे सकते हैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। हाल ही में उन्होंने एलान किया था कि 25 जुलाई को अपनी सरकार के दो साल पूरा होने पर वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश का पालन करेंगे।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा

भारतीय खिलाड़ी 25 जुलाई को इन खेलों में दिखाएंगे दम

टोक्यो ओलंपिक के दूसरे दिन भारत की स्टार महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतकर नया इतिहास रचा. ओलंपिक खेलों में रविवार यानी 25 जुलाई को भारतीय खिलाड़ी जिमनास्टिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, हॉकी, सेलिंग, नौकायन, निशानेबाजी, टेबल टेनिस और तैराकी में अपना दमखम दिखाएंगे.

टोक्यो ओलंपिक शेड्यूल

'शेरशाह' का ट्रेलर 25 जुलाई को होगा रिलीज

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की फिल्म शेरशाह का नया पोस्टर सामने आया है. इस पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होत्रा नजर आ रहे हैं. पोस्टर में लिखा है कि उनका कोडनेम शेरशाह. फिल्म का ट्रेलर 25 जुलाई को रिलीज होगा.

शेरशाह का पोस्टर रिलीज

केरल में 25 जुलाई को संपूर्ण लॉकडाउन

कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए केरल में एक बार फिर कंप्लीट लॉकडाउन की घोषणा की गई है. हालांकि संपूर्ण लॉकडाउन सिर्फ शनिवार 24 और रविवार 25 जुलाई को रखा गया है.

केरल में लॉकडाउन

CM योगी का सिद्धार्थनगर दौरा आज

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 25 जुलाई को सिद्धार्थनगर जाएंगे. जहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सिद्धार्थनगर के नव निर्मित मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण की तैयारियों एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा स्थल का निरीक्षण करेंगे.

सीएम योगी आदित्यनाथ

बिहार में सेना भर्ती रैली परीक्षा रद्द

सेना भर्ती रैली में सफल प्रतिभागियों की 25 जुलाई को होने वाली परीक्षा कोरोना और बाढ़ को देखते हुए रद्द कर दी गई है. सेना भर्ती कार्यालय की ओर से फरवरी 2021 में मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में सेना भर्ती रैली आयोजित की गई थी.

इंडियन आर्मी

जम्मू कश्मीर और लद्दाख दौरे पर जाएंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू कश्मीर और लद्दाख जाएंगे. 26 जुलाई को राष्ट्रपति कारगिल विजय दिवस की 22वीं वर्षगांठ पर कारगिल युद्ध स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details