बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया का एमपी दौरा
राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेताज्योतिरादित्य सिंधिया के मध्य प्रदेश दौरे से एक बार फिर बीजेपी में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. पिछले दो दिनों से सिंधिया ग्वालियर-चंबल अंचल के दौरे पर हैं. जल्द ही वह भोपाल आने वाले हैं जिसको लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है.
टीकाकरण महाअभियान के तहत आज भी व्यापक टीकाकरण
इंदौर में चल रहे टीकाकरण महाअभियान के तहत बुधवार यानि आज भी व्यापक टीकाकरण होगा. आज इंदौर में सवा लाख टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इंदौर के विभिन्न स्थानों पर बनाए गए टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा. कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि टीकाकरण के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं.
बेरोजगारी को लेकर आज युवाओं का प्रदर्शन
मध्य प्रदेश में बेरोजगारी को लेकर आज युवा प्रदर्शन करेंगे. 23 जून को प्रदेश के सभी जिलों में रोजगार की विभिन्न मांगो को लेकर बेरोजगार युवा प्रदर्शन करेंगे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ज्ञापन देंगे.
कोरोना वॉरियर्स का आज कांग्रेस करेगी सम्मान
बुधवार यानि आज कांग्रेस पार्टी कोरोना महामारी में अपनी जान-जोखिम मे डालकर कोरोना मरीजों का इलाज करने वाले शहर के गली-मोहल्ले के डाक्टरों का उनके क्लिनिक पर जाकर कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर उन्हें सम्मानित करेंगी.
केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक आज