मेडिकल ऑफिसर्स के आवेदन की अंतिम तारीख 23 जुलाई
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (Madhya Pradesh Public Service Commission) में बंपर भर्ती निकली हैं. आयोग ने विज्ञापन जारी कर 576 मेडिकल ऑफिसर्स के लिए आवेदन मांगा है, जिसके लिए 23 जुलाई 2021 आवेदन की अतिंम तारीख है.
मध्य प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण आज से शुरू
मध्यप्रदेश में 23 जुलाई को गर्भवती महिलाओं के लिए करोना के टीकाकरण का शुभारंभ हो रहा है. प्रदेश के सभी सरकारी और जिला अस्पतालों में यह व्यवस्था ऑन द् स्पॉट रखी गई है. जिसके तहत बिना रजिस्ट्रेशन के सिर्फ गर्भवती महिलाओं को पहुंचना है. वहीं जाकर उन्हें टीका लगेगा.
गर्भवती महिलाओं को लगेगी वैक्सीन. ओलंपिक में आज प्रतिभा दिखाएंगे एमपी के लाल
जापान के टोक्यो शहर में 23 जुलाई 2021 से शुरू हो रहे खेलों के महाकुंभ ओलंपिक में राज्य खेल अकादमी के खिलाड़ी शूटर एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और हॉकी के विवेक सागर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शन करेंगे.
एमपी में भारी बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि आने वाले 24 घण्टे के दौरान अतिभारी बारीश की सम्भावना है. विभाग ने छतरपुर, दमोह, नरसिंगपुर, होशंगाबाद जिलों मे तेज भारी बारीश का अलर्ट जारी किया है. जहां लागतार बज्रपात के साथ ही बारीश होगी. वहीं बड़वानी, सागर, खरगोन, शाजापुर, शिवपुरी, आगर, खरगोन, अशोकनगर में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
एमपी में भारी बारिश की संभावना. आज मनायी जा रही गुरु पूर्णिमा
आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा के रूप में देशभर में मनाया जाता है. इस बार 24 जुलाई को गुरु पूर्णिमा मनाई जाएगी. आईये जानते हैं क्या है गुरु पूर्णिमा का महत्व और इस त्योहार को मनाने का सही तरीका.
राज कुंद्रा की आज होगी पेशी
पोर्नोग्राफी कंटेंट मामले में गिरफ्तार राज कुंद्रा की तीन दिन पुलिस कस्टडी के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. पोर्न फिल्म मामले में उन पर कई आरोप लग चुके हैं. वहीं बीते दिनों एक मॉडल ने भी आरोप लगाये थे, जिसमें मॉडल को न्यूड वीडियो कॉल करने की बात कही.
पंजाब कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नवजोत सिद्धू आज संभालेंगे पद
पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष पद के लिए नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी की तैयारियां पूरी हो गई हैं. शुक्रवार को सिद्धू पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष की कमान संभालेंगे. पंजाब के कैबिनेट मंत्री और नवजोत सिंह सिद्धू खेमे के नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि शुक्रवार को 11 बजे बतौर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्धू अपना कार्यभार संभालेंगे.
शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म हंगामा-2 आज होगी रिलीज
शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म हंगामा-2 शुक्रवार को रिलीज होगी. यह हंगामा फिल्म की सीरीज है, फिल्म कॉमेडी से भरपूर होगी. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी फिर से बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं. वहीं पोर्नोग्राफी का मामला सामने आने के बाद फिल्म ट्रोलर के निशाने पर है.
किसान संसद का दूसरा दिन आज
कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन का नया पड़ाव गुरुवार को शुरू हुआ. दिल्ली जंतर-मंतर पर किसानों ने किसान संसद की शुरुआत की है. शुक्रवार को किसान संसद का दूसरा दिन होगा. किसान संगठनों के मुताबिक, जबतक संसद का मॉनसून सत्र जारी रहेगा वह हर रोज यहां पर ऐसी ही किसान संसद लगाएंगे.
बीएसपी आज से शुरू करेगी ब्राह्मण जोड़ो अभियान
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसी क्रम में बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि वह 23 जुलाई से बहुजन समाज पार्टी ब्राह्मण समुदाय को जोड़ने के लिए अयोध्या से एक कैंपेन लॉन्च करेगी. इस अभियान को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र संभालेंगे.