राज्यपाल थावरचंद गहलोत आज करेंगे महाकाल के दर्शन
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत 22 जुलाई यानी आज महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आएंगे. दरअसल, हर साल सावन के महीने में महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए लाखों लोग उज्जैन पहुंचते हैं. वहीं, इस बार कोरोना के चलते महाकाल मंदिर में एक बार में केवल 50 लोगों को जाने की इजाजत होगी.
प्रभारी मंत्री बनने के बाद तुलसी सिलावट आज हरदा दौर पर
प्रभारी मंत्री बनने के बाद तुलसी सिलावट पहली बार हरदा दौर पर आएंगे. इस दौरान वे गुरुवार की देर शाम हंडिया के नर्मदा तट पर पूजा-अर्चना करेंगे. बता दें कि इससे पहले प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार तुलसीराम सिलावट ग्वालियर पहुंचे थे. जहां उन्हें बीजेपी की संस्थापक सदस्य रहीं राजमाता विजयाराजे सिंधिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की थी.
तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आज संसद के बाहर प्रदर्शन
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत आज यानी 22 जुलाई को तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के साथ संसद के बाहर बैठेंगे. इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए देशभर से 200 किसान बस से जाएंगे और संसद के बाहर बैठेंगे. मालूम हो कि केंद्र के मोदी सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों के विरोध में बीते एक साल से किसानों का प्रदर्शन जारी है.
Weather Update: MP में अगले 24 घंटे में बारिश का अनुमान
प्रदेश के सभी संभागों में आगामी 24 घंटे में बारिश का अनुमान है. दरअसल, मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 23 जुलाई को प्रदेश में एक नया सिस्टम डेवलप हो रहा है, जिसके चलते प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तेज बारिश का अनुमान है. हालांकि अगले 24 घंटे में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.
CBSE Results : परीक्षा परिणाम तैयार करने का अंतिम दिन आज