मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

21 जुलाईः आज इन बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर - मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास. कोरोना पर क्या है तैयारी. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

news today
न्यूज टुडे

By

Published : Jul 21, 2021, 6:23 AM IST

आज मनाई जा रही बकरीद, ईद उल अजहा नमाज की समय सारणी जारी

बकरीद

ईद उल अजहा (Eid al-Adha) यानी बकरीद (Bakrid) इस बार 21 जुलाई को मनाई जा रही है. इस्लाम के सभी धर्म गुरुओं ने लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है. हापुड़ में बकरीद के मौके पर मुख्य बाजारों में चहल-पहल नजर आई. वहीं बरेली में ईद-उल-अजहा की नमाज को लेकर समय सारणी जारी कर दी गई है.


पैगासस मामले को लेकर मीडिया से आज वार्ता करेंगे पूर्व सीएम कमलनाथ

पर्व सीएम कमलनाथ

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ पैगासस मामले को लेकर बुधवार दोपहर को मीडिय से वार्ता करेंगे. मालूम हो कि पैगासस मामले में विपक्ष ही नहीं बल्की बीजेपी के दमोह सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का नाम भी सामने आ चुका है. प्रह्लाद पटेल के अलावा उनकी पत्नी, बेटे ,कुक, माली, सांसद प्रतिनिधि सहित 15 से ज्यादा करीबियों के फोन टेप किए गए थे. इसके अलावा कई अन्य लोगों के इस मामले में नाम सामने आ चुके हैं.


पेट्रोल-डीजल की कीमतों के खिलाफ युवा कांग्रेस का आज से हस्ताक्षर अभियान

युवा कांग्रेस

मध्यप्रदेश में डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है. ऐसे में तेल के बढ़ते दामों और मंहगाई को लेकर युवा कांग्रेस हस्ताक्षर अभियान बुधवार से शुरू करने जा रही है. बुधवार यानी आज इस अभियान की रूपरेखा बनाई जाएगी. इस अभियान के तहत 5 हजार हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य रखा गया है.

प्रदेश में महाराष्ट्र से बस सेवा प्रतिबंध का आज आखिरी दिन

बस सेवा

प्रदेश में आज यानी 21 जुलाई तक महाराष्ट्र से बस सेवा प्रतिबंधित रहेगी. बता दें कि बुधवार के दिन ही बस सेवा एक बार फिर सुचारू करने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है. कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते बस सेवा को प्रतिबंधित कर दिया गया था.


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्य भारत प्रांत की बड़ी बैठक आज

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

विदिशा में 21 जुलाई को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्य भारत प्रांत की बड़ी बैठक होगी. इस दौरान चित्रकूट की बैठक में हुए फैसलों को लागू करने पर मंथन किया जाएगा. बता दें कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय प्रचारक दीपक विस्पुते की मौजूदगी में होने वाली इस बैठक में चित्रकूट एजेंडा के क्रियान्वयन और समयबद्ध कार्य योजना पर चर्चा होगी.

21 से 23 जुलाई तक बंद रहेगा दादाजी मंदिर में प्रवेश बंद

दादाजी मंदिर

दादाजी मंदिर 21 से 23 जुलाई तक बंद रहेगा. दरअसल, 350 किमी का सफर कय कर आज पांढुर्णा से खंडवा रथ आएगा. बता दें कि खंडवा में गुरु पूर्णिमा उत्सव के लिए श्री दादाजी दरबार सज गया है. दादाजी दरबार में 21 से 23 जुलाई तक उत्सव मानाया जाएगा. हालांकि इस दौरान मंदिर में आम श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा

लाल किला 21 जुलाई से स्वतंत्रता दिवस तक जनता के लिये बंद

लाल किला

लाल किला (red fort) पर्यटकों के लिए 21 जुलाई से 15 अगस्त तक बंद करने का आदेश भारतीय पुरातत्व विभाग ने जारी कर दिया है. बता दें कि आम तौर पर 1 अगस्त से लाल किला बंद होता था, लेकिन इस बार किसानों के संसद घेराव के एलान और सुरक्षा के मद्देनजर लाल किला 21 जुलाई से ही बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं.


21 जुलाई को शहीद दिवस मनाएगी TMC

ममता बनर्जी

कोरोना महामारी की स्थिति के कारण, तृणमूल कांग्रेस ने 21 जुलाई के शहीद दिवस को वर्चुअली मनाने का फैसला किया है. उस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भाषण भी होगा. हालांकि, इस साल पार्टी इस दिन को एक अलग या राष्ट्रीय दृष्टिकोण से मनाएगी.


प्रत्यर्पण के खिलाफ नीरव मोदी ने दायर की नई याचिका, सुनवाई आज

नीरव मोदी

लंदन के उच्च न्यायालय में भारत प्रत्यर्पण किए जाने के खिलाफ नीरव मोदी ने नई याचिका दायर की है. लंदन के वैंड्सवर्थ जेल में बंद 50 वर्षीय हीरा कारोबारी को पिछले हफ्ते उच्च न्यायालय में याचिका के पहले चरण में हार का सामना करना पड़ा था. अदालत के एक अधिकारी ने मंगलवार को पुष्टि करते हुए कहा, नयी सुनवाई 21 जुलाई, 2021 के लिए सूचीबद्ध की गयी है.


टीवी से लेकर फिल्मों धूम मचा चुके हैं CID के अभिजीत का जन्मदिन आज

आदित्य श्रीवास्तव

टीवी इंडस्ट्री का बहुचर्चित शो CID में अभिजीत का किरदार भला कोई कैसे भूल सकता है. आदित्य श्रीवास्तव 21 जुलाई यानी आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. आदित्य का जन्म 21 जुलाई 1968 को इलाहबाद, उत्तर प्रदेश में हुआ था. आदित्य श्रीवास्तव न सिर्फ टीवी की दुनिया के बल्कि हिंदी सिनेमा का भी बड़ा नाम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details