11 जुलाई को मनाया जाता है विश्व जनसंख्या दिवस
यूनाइटेड नेशन ने 11 जुलाई 1989 को आम सभा में World Population Day मनाने का फैसला लिया था. 11 जुलाई 1987 तक वर्ल्ड पॉपुलेशन का आंकड़ा 5 अरब के भी पार पहुंच चुका था. तब दुनिया भर के लोगों को बढ़ती आबादी के प्रति जागरूक करने के लिए इसे वैश्विक स्तर पर मनाने का फैसला लिया गया था.
योगी सरकार आज घोषित करेगी जनसंख्या नीति
योगी सरकार 11 जुलाई याने आज विश्व जनसंख्या दिवस पर नई जनसंख्या नीति लाएगी. यूपी राज्य विधि आयोग ने जनसंख्या नीति का ड्राफ्ट तैयार किया है, जिसमें दो बच्चे और उससे ज्यादा होने पर नफा-नुकसान तय किए गए हैं. ड्राफ्ट के मुताबिक, दो बच्चों से ज्यादा होने पर चुनाव लड़ने पर पाबंदी होगी और सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का उज्जैन दौरा आज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 11 जुलाई को उज्जैन के दौरे पर रहेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शिवराज सिंह चौहान 10.30 बजे भोपाल से हैलीकॉप्टर से रवाना होकर 11.20 पर उज्जैन पहुंचेंगे. यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेकर और शिवराज सिंह चौहान दोपहर 2.20 बजे हैलीकॉप्टर से इंदौर के लिए रवाना होंगे.
थावरचंद गहलोत आज कर्नाटक के नए राज्यपाल के रूप में लेंगे शपथ
थावरचंद गहलोत कर्नाटक के 19वें राज्यपाल के तौर पर 11 जुलाई को शपथ ग्रहण करेंगे. सुबह साढ़े दस बजे शपथग्रहण समारोह का आयोजन राजभवन के ग्लास हाउस में किया जाएगा.
नेपाली संसद को भंग करने पर अंतिम फैसला आज
नेपाल में सियासी संकट के बीच नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के सूचना अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नेपाली संसद को भंग करने पर अंतिम फैसला 11 जुलाई को आएगा.