टीकमगढ़ दौरे पर सीएम शिवराज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज टीकमगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे. मुख्यमंत्री का यह आयोजन खरगापुर विधानसभा के वरना गांव में शुरू होगा.
टीकमगढ़ दौरे पर सीएम शिवराज कमलनाथ की याचिका पर SC में सुनवाई आज
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. कमलनाथ ने सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग के द्वारा स्टार प्रचारक का दर्जा छीनने के आदेश को चुनौती दी है. कमलनाथ की याचिका में कहा गया है कि चुनाव आयोग ने उनके वैधानिक अधिकारों का उल्लंघन किया है.
कमलनाथ की याचिका पर SC में सुनवाई आज हाथरस केस में आज कोर्ट में होगी सुनवाई
उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 साल की दलित युवती के साथ दुष्कर्म और मौत मामले में आज हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. पीड़िता के वकील के तौर पर कोर्ट ने सीमा कुशवाहा को पेश होने की अनुमति दी थी.
फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ विदिशा में विरोध प्रदर्शन
फ्रांस में हुई हिंसा के विरोध में आज विदिशा में मुस्लिम समुदाय रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करेगा. और फ्रांस के राष्ट्रपति के विरोध में प्रदर्शन करेंगे.
फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ विदिशा में विरोध प्रदर्शन अमौसी एयरपोर्ट की कमान आज से अडानी समूह के पास
लखनऊ का अमौसी एयरपोर्ट की कमान आज से निजी हाथों में चली जाएगी. आज से अडानी समूह के अधिकारी एयरपोर्ट के संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे. एयरपोर्ट के प्रबंधन से लेकर वित्तीय मामलों तक में अडानी समूह के अधिकारी फैसले लेंगे.
अमौसी एयरपोर्ट की कमान आज से अडानी समूह के पास कई ट्रेनों का बदला रूट
राजस्थान में जारी गुर्जर आंदोलन के चलते रेल यातायात बाधित हुआ है. जिसके चलते कई ट्रेनें को आज से दूसरे मार्गों पर परिवर्तित किया जा रहा है. आंदोलन जब तक समाप्त नहीं होता है तब तक रेल मंडल के द्वारा कई ट्रेनों के रूट चेंज कर दिए गए हैं.
गुर्जरों की आज सरकार से होगी बात
राजस्थान में आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जरों का आंदोलन लगातार जारी है. आज धरना स्थल पर कर्नल किरोड़ी बैंसला और सरकार के बीच वार्ता होगी, जिसमें कोई हल निकलने की संभावना जताई जा रही है.
गुर्जरों की आज सरकार से होगी बात आंध्र प्रदेश में आज से खुलेंगे स्कूल
आंध्र प्रदेश ने आज से स्कूलों और कॉलेजों को खोले जाने की तैयारी है. आंध्र प्रदेश सरकार ने निर्देश दिए हैं कि 9, 10, 11 और 12वीं कक्षा के लिए क्लासेज की शुरुआत 2 नवंबर से कर दी जाएगी.
आंध्र प्रदेश में आज से खुलेंगे स्कूल दिल्ली और बेंगलुरु के बीच मुकाबला आज
आईपीएल के 13वें सीजन का 55वें मैच में दिल्ली और बेंगलुरु के बीच आज मुकाबला होगा. इस मुकाबले की विजेता टीम प्लेऑफ में जगह बनाएगी. जबकि पराजित टीम को टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच का इंतजार करना होगा.
दिल्ली और बेंगलुरु के बीच मुकाबला आज