भारत और चीन के बीच कोर कमांडरों की बैठक आज
चुशूल में आज भारत और चीन के बीच कोर कमांडरों की 8वीं उच्च स्तरीय वार्ता होने वाली है. बैठक के ठीक पहले एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिना नाम लिए कहा कि, 'किसी भी देश को भारत की सीमा के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है'.
भारत और चीन के बीच कोर कमांडरों की बैठक आज जनरल नरवणे आज नेपाल पीएम से करेंगे मुलाकात
थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे आज नेपाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही आज जनरल नरवणे नेपाली सेना के आर्मी स्टाफ कॉलेज एंड कमांड में भी लेक्चर देंगे.
जनरल नरवणे आज नेपाल के पीएम से करेंगे मुलाकात सीएम शिवराज आज करेंगे समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज समीक्षा बैठक करेंगे. कोरोना एवं लॉ-एंड-आर्डर को लेकर बैठक ली जा सकती है. बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है.
शिवराज सिंह आज ले सकते हैं समीक्षा बैठक RSS प्रमुख मोहन भागवत आज लेंगे बैठक
RSS प्रमुख मोहन भागवत के भोपाल दौरे का आज दूसरा दिन है. भोपाल के शारदा विहार में क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की बैठक होगी. इस बैठक का अंतिम दिन आज है. RSS प्रमुख 7 नवंबर तक भोपाल में रहेंगे.
RSS प्रमुख मोहन भागवत आज लेंगे बैठक आज से पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
राजस्थान में आज से पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा शुरू होगी, जो 8 नवंबर तक चलेगी. इस परीक्षा में 17 लाख 60 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. सभी को दो घंटे पहले परीक्षा सेंटर पर आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं
आज से पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा महाराष्ट्र में आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल
महाराष्ट्र में आज से कंटेनमेंट जोन के बाहर स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स खुल जाएंगे. राज्य सरकार ने बुधवार को लॉकडाउन में छूट के दायरे को बढ़ाने का फैसला लिया था. हालांकि 50 फीसदी क्षमता के साथ ही ये अनुमति मिली है.
महाराष्ट्र में आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल बैंगलोर और हैदराबाद के बीच मुकाबला आज
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का दूसरा क्वालिफायर मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा.
बैंगलोर और हैदराबाद के बीच मुकाबला आज