मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - mp news update

7 सितंबर की सभी बड़ी खबरों पर एक नजर, आपको यहां देश-प्रदेश की सभी बड़ी खबरें मिलेंगी.

news today of madhya pradesh
न्यूज टूडे

By

Published : Sep 7, 2020, 6:13 AM IST

राष्ट्रपति और पीएम मोदी करेंगे राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सम्मेलन को संबोधित

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राज्यपालों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करने वाले हैं. प्रधानमंत्री ने बीते रोज एक ट्वीट में इस बारे में जानकारी दी और कहा कि ''कल सात सिंतबर सुबह 10.30 बजे, मैं, राष्ट्रपति जी, राज्यपालों और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और इसके क्रांतिकारी प्रभाव पर एक सम्मेलन में भाग लूंगा. इस सम्मेलन में होने वाला विचार-विमर्श भारत को ज्ञान का केंद्र बनाने के हमारे प्रयासों को मजबूत करेगा.''

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी

एनसीबी करेगा रिया चक्रवर्ती से पूछताछ

सुशांत राजपूत मौत के मामले में ड्रग एंगल के सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती पर श‍िकंजा कस दिया है. बीते रोज करीब 6 घंटे चली पूछताछ के बाद आज फिर एनसीबी रिया से पूछताछ करेगी. रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के हाउस स्टाफ सैमुअल मिरांडा से ड्रग्स लेनदेन को लेकर पूछताछ हुई थी. इस पूछताछ में उन्होंने रिया का नाम भी लिया था. रव‍िवार को रिया को एनसीबी ने अपने दफ्तर में बुलाकर उनसे सवाल-जवाब किए थे, ये पूछताछ आज भी जारी रहेगी.

रविवार की पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती

एलायंस एयर कंपनी शुरू करेगी चंडीगढ़ से कुल्लू के बीच उड़ानें

एयर इंडिया लिमिटेड की सहायक एलायंस एयर कंपनी चंडीगढ़ से कुल्लू, हिमाचल प्रदेश के लिए सीधी उड़ान शुरू कर रही है. एलायंस एयर की 70 सीटर एटीआर 72 विमान सेवा आज से शुरू होगी, जोकि सोमवार , मंगलवार गुरुवार और शनिवार के दिन संचालित होंगी. फ्लाइट चंडीगड़ से 10 बजे रवाना होगी और 11 बजे कुल्लू पहुंचेगी.

कॉन्सेप्ट इमेज

राजधानी दिल्ली और हैदराबाद में दौड़ेगी मेट्रो

आज से दिल्‍ली और हैदराबाद में मेट्रो फिर से शुरू होने जा रही है. दिल्ली में कोरोना वायरस की वजह से पांच महीने से भी ज्‍यादा समय तक बंद रही मेट्रो में अब जहां फेस कवर/मास्‍क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है, वहीं एंट्री के टाइम पर थर्मल स्‍क्रीनिंग और सेनेटाइजेशन की भी व्यवस्था की गई है. अनलॉक 4 के तहत तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आज से मेट्रो का परिचालन शुरू हो रहा है.

फाइल फोटो

महाराष्ट्र विधानसभा में मानसून सत्र का पहला दिन

कोरोना के बढ़ते केस और सुशांत राजपूत मामले के बीच आज से महाराष्ट्र विधानसभा मानसून सत्र शुरू होने जा रहा है, माना जा रहा है कि इस सत्र में सुशांत सिंह राजपूत और कंगना रनौत के खिलाफ हुई बयानबाजी का मुद्दा हावी रह सकता है. वहीं बीजेपी दोनों मुद्दों पर महाराष्ट्र सरकार को सत्र में घेर सकती है. बता दें ये सत्र सिर्फ दो दिन का ही होगा. लेकिन कई बड़ी खबरें इस दौरान मुंबई से आ सकती हैं .

फाइल फोटो

प्रदेश के इन इलाकों में बरस सकता है लौटता मानसून

हालांकि जबलपुर, शहडोल, चंबल, ग्वालियर, रीवा, सागर, होशंगाबाद, उज्जैन संभागों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, वहीं नीमच, मंदसौर, गुना, श्योपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी में कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी संभावना है.

फाइल फोटो

आयकर विभाग करेगा बिल्डर्स पर कार्रवाई

आयकर विभाग ने राजधानी भोपाल के कई बिल्डर्स को चिह्नित किया है, आज विभाग इन बिल्डर्स को अवैध कब्जों और टैक्स चोरी को लेकर बड़ी कार्रवाई कर सकता है, आज दिनभर इस कार्रवाई पर नजर रहेगी, इस दौरान कोई बड़ी खबर सामने आ सकती है.

आयकर विभाग कार्यालय, भोपाल

भोपाल में शुरू होगा एंटी बॉडी सर्वे

भोपाल में अनलॉक 4 के बाद अब स्वास्थ्य विभाग आज से एंटी बॉडी सर्वे शुरू करेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की नई गाइडलाइन के बाद प्रदेश में इस पर अमल किया जा रहा है. कोविड के संक्रमण के प्रति आम जनता में रोग प्रतिरोधक क्षमता जांचने के लिए भोपाल में आज से एंटीबॉडी सीरो सर्वे शुरू हो रहा है. सर्वे के लिए 60 दल बनाए गए हैं.

फाइल फोटो

बाढ़ को लेकर मुख्यमंत्री करेंगे समीक्षा बैठक

प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान आज बाढ़ से बने हालातों की समीक्षा करेंगे, बता दें कि पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण कई जगह फसलें बर्बाद हो गई हैं और इस वजह से लोगों के घर भी छिन गए हैं , आज की बैठक के बाद सीएम किसी बड़ी मदद का एलान भी कर सकते हैं.

शिवराज सिंह चौहान , मुख्यमंत्री

मध्यप्रदेश की मंडियों में हड़ताल का पांचवा दिन

मॉडल एक्ट के विरोध में प्रदेशभर के मंडी कर्मचारी, अधिकारी और हम्मालों की अनिश्चितकालीन पिछले चार दिनों से जारी है और आज भी ये हड़ताल जारी रहेगी, इस दौरान प्रदेशभर की मंडी में काम प्रभावित हो रहा है, बीते रोज व्यापारियों ने भी इस विरोध में हड़तालियों का साथ दिया है. प्रदर्शनकारी केंद्र सरकार से इस एक्ट को वापस लेने के बाद ही इस हड़ताल को खत्म करने की बात कह रहे हैं.

मंडी हड़ताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details