बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर करेंगे गुना का दौरा
उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 4 और 5 सितंबर को गुना, शिवपुरी, दतिया का दौरा करेंगे, 4 सितंबर को प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुबह 11 बजे गुना के बामोरी, दोपहर 1.30 बजे मुंगावली और दोपहर 3 बजे अशोकनगर विधानसभा की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी का भोपाल दौरा
मध्यप्रदेश में दोनों प्रमुख राजनीतिक पार्टी 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर जोरों से तैयारी कर रही हैं, बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज नेता इन विधानसभाओं के दौरे कर रहे हैं. इसी बीच आज युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी भोपाल का दौरा करेंगे और चुनाव की रणनीति पर युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे.
बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन होगा दीक्षांत समारोह
बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में आज दीक्षांत समारोह का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा. राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे. तीन दिन तक चलने वाले इस समारोह का शुभारंभ आज शुक्रवार को ऑनलाइन होगा, इस दौरान साल 1995 से 2020 तक के छात्र शामिल होंगे.
जेईई मेंस एग्जाम का चौथा दिन
छह सितंबर तक होने वाली जेईई मेंस की परीक्षा के लिए भोपाल के चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, परीक्षा केंद्रों में इस दौरान अभिभावकों के परिजन बाहर इंतजार कर रहे हैं, जिससे वहां भीड़ एकत्रित हो रही है. एनटीए ने परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों के अभिभावकों को एसएमएस भेजा है कि वे परीक्षा केन्द्र के बाहर बच्चों का इंतजार ना करें. ये मैसेज कितना असर हो इस पर नजर रहेगी.
मंडी मॉडल एक्ट के विरोध में हड़ताल का दूसरा दिन, प्रदेशभर की मंडियां बंद
मंडी में मॉडल एक्ट लागू किए जाने से परेशान होकर अधिकारी और कर्मचारी 3 सितंबर गुरूवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, जिसकी वजह से मंडियों में नीलामी कार्य भी प्रभावित हुआ.