प्रदेश का बड़ा हिस्सा बाढ़ से प्रभावित, बचाव कार्य पर रहेगी नजर
प्रदेश में बाढ़ प्रभावित जिलों में संयुक्त टीम द्वारा रेस्क्यू एवं बचाव कार्य जारी है, आज भी कई इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेश जारी रहेगा. सीहोर, रायसेन और विदिशा में बारिश से सबसे ज्यादा हालात बिगड़े हैं, वहीं नर्मदा पुरम संभाग भी बाढ़ से प्रभावित है.
शिक्षा मंत्री से आज मिलेगा संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ
मध्यप्रदेश संविदा कर्मचारी अधिकारी महासंघ के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मुलाकात करेगा और इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.
फसल बीमा प्रीमियम भरने की आज अंतिम तारीख
किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए एक और मौका दिया था, इसके तहत किसान 31 अगस्त तक फसल बीमा का प्रीमियम जमा करा सकते हैं, आज इसका अंतिम दिन है.
अधिवक्ता प्रशांत भूषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा फैसला
विवादित ट्वीट को लेकर अवमानना के दोषी ठहराए गए अधिवक्ता प्रशांत भूषण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट आज सजा पर फैसला सुनाएगा.
विजय माल्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज
भगोड़े विजय माल्या की एक पुनर्विचार याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा. माल्या ने कोर्ट के एक आदेश की अवहेलना करते हुए 4 करोड़ अमेरिकी डॉलर अपने बच्चों के नाम ट्रांसफर कर दिया था, अवमानना का दोषी ठहराए जाने के बाद आज कोर्ट उसे सजा सुना सकता है.