पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे करेंगे 'मन की बात', अनलॉक-4 पर कर सकते हैं बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 68वीं कड़ी में देश को सुबह 11 संबोधित करेंगे, बता दें कि यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा, इस कार्यक्रम में पीएम मोदी अनलॉक 4 की प्रक्रिया पर चर्चा कर सकते हैं.
मध्यप्रदेश के कई हिस्सों में बने बाढ़ के हालातों पर रहेगी नजर
प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात बन रहे हैं. इसी के चलते रेड अलर्ट भी कई जगहों पर जारी कर दिया गया है, आज दिनभर सीएम शिवराज प्रदेश के हालातों पर नजर रखेंगे.
आज प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश की संभावना, रेड अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 6 जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही चेतावनी दी है कि कई जगहों पर बिजली गिरने और चमकने की भी घटनाएं हो सकती हैं. छिंदवाड़ा, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर और आगर में मूसलाधार बारिश हो सकती है.
बीजेपी नेताओं का ग्वालियर चंबल में दौरा आज
बीजेपी नेताओं के साथ आज प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भिंड मुरैना के दौरे पर रहेंगे, अंचल में उपचुनाव की हलचल तेज हो गई है, आज वीडी शर्मा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के विरोध को लेकर मोर्चा संभालेंगे और स्थानीय नेताओं से नाराजगी पर चर्चा करेंगे.
होशंगाबाद और सीहोर जिलों में बाढ़ से बिगड़े हालातों पर रहेगी नजर
होशंगाबाद और सीहोर जिलों में बाढ़ की स्थिति बहुत खराब है, दोनों जिलों में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए यहां सेना तैनात की गई है, नर्मदा नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, आज दिनभर इन जिलों पर रहेगी नजर