मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिन भर इन खबरों पर रहेगी नजर - 29 अगस्त की सभी बड़ी खबर

29 अगस्त की सभी बड़ी खबरों पर एक नजर, आपको यहां देश-प्रदेश की सभी बड़ी खबरें मिलेंगी.

mp news today
mp news today

By

Published : Aug 29, 2020, 6:15 AM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज करेंगे सागर जिले का दौरा

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सागर जिले की सुरखी विधानसभा के राहतगढ़ में किसानों की फसलों के नुकसान का जायजा लेंगे, सुरखी विधानसभा भी उन सीटों में शामिल है, जिन पर आगामी समय में उपचुनाव होने वाला है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

प्रदेश भर में आज मनाई जाएगी डोल ग्यारस

श्रीकृष्ण जन्म के 16वें दिन माता यशोदा ने उनका जलवा पूजन किया था, इसी दिन को 'डोल ग्यारस' के रूप में मनाया जाता है, आज मध्यप्रदेश में डोलायात्रा निकाली जाएगी, लेकिन शासन ने कोरोना के चलते इस बार बड़े कार्यक्रम प्रतिबंधित कर रखा है.

डोल ग्यारस

आज से फिर चुनाव प्रचार शुरू करेगी बीजेपी

मध्यप्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों के प्रचार के लिए बीजेपी सोशल मीडिया को जरिया बनाएगी, आज से बीजेपी एक बार फिर चुनाव प्रचार शुरू करेगी, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा वर्चुअल रैलियां करेंगे.

बीजेपी कार्यालय, भोपाल

प्रदेश के पूर्वी इलाकों में आज हो सकती है भारी बारिश

आज प्रदेश के पूर्वी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में व्यापक बारिश की संभावना है. मौजूदा वक्‍त में बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम में बना कम दबाव का चक्रवातीय क्षेत्र पश्चिम बंगाल और ओडिशा के ऊपर है, जो मुश्किलें बढ़ा सकता है.

कॉन्सेप्ट इमेज

आज होगी भोपाल नगर निगम में वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया

राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में आज दोपहर तीन से वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया सपन्न होगी, इस बार राजधानी के 42 वार्डों को लेकर बदलाव होना है, जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक जनप्रतिनिधि की मदद से लॉटरी निकाली जाएगी.

नगर निगम भोपाल

आज से करमा पूजा महोत्सव

झारखंड करमा पूजा जनजातियों का अहम पर्व है, इस मौके पर करम गीत गाते हुए सामूहिक नृत्य भी किया जाता है. इस पर्व में महिलाएं कर्म वृक्ष की डाल की स्थापना करती हैं. भाई-बहन के इस त्योहार पर इस बार कोरोना का असर देखने को मिलेगा.

करमा पूजन

छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का भूमिपूजन आज

छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का आज भूमिपूजन होगा, इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी शामिल होंगे. मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष, सभी मंत्री, सांसद व विधायक मौजूद रहेंगे. नवा रायपुर अटल नगर में दोपहर 12 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

सीएम भूपेश बघेल

देशभर में आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय खेल दिवस

देश भर में प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद सिंह के सम्मान में 'राष्ट्रीय खेल दिवस' मनाया जाता है. इस दौरान खिलाड़ियों के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

राष्ट्रीय खेल दिवस

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच पर रहेगी नजर

सुशांत सिंह राजपूत मर्डर केस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती आरोपी हैं, ईडी रिया चक्रवर्ती से पूछताछ पहले ही कर चुकी है. शुक्रवार को सीबीआई ने रिया से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की, खबर ये भी है कि एक्ट्रेस को सीबीआई एक बार फिर पूछताछ के लिए बुला सकती है.

सुशांत सिंह राजपूत केस

दो दिवसीय दौरे पर आज काशी पहुंचेंगे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी जा रहे हैं. इस दौरान सीएम विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे. विपक्ष यूपी में बढ़ते अपराधों को लेकर लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रहा है, आज दिनभर इस खबर पर नजर रहेगी.

सीएम योगी आदित्यनाथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details