मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिन भर इन खबरों पर रहेगी नजर - भोपाल में होगी भारी बारिश

28 अगस्त की सभी बड़ी खबरों पर एक नजर, आपको यहां देश-प्रदेश की सभी बड़ी खबरें मिलेंगी.

news today
जानिए आज क्या रहेगा खास

By

Published : Aug 28, 2020, 7:01 AM IST

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज करेंगे इंदौर का दौरा

सीएम शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय दौरे पर इंदौर पहुंचेंगे, सीएम के इस दौरे को सांवेर विधानसभा उप-चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. सीएम यहां सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण करेंगे. साथ ही बीजेपी के कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

प्रदेश के पूर्वी इलाकों में आज हो सकती है भारी बारिश

आज प्रदेश के पूर्वी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 28 अगस्त को पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में व्यापक रूप से भारी बारिश की संभावना है. मौजूदा वक्‍त में बंगाल की खाड़ी के उत्तर पश्चिम में बना कम दबाव का चक्रवातीय क्षेत्र पश्चिम बंगाल और ओडिशा के ऊपर है जो मुश्किलें बढ़ा सकता है.

फाइल फोटो

आज ग्वालियर के कई क्षेत्रों में की जाएगी बिजली की कटौती

ग्वालियर के कई क्षेत्रों में आज डेढ़ से चार घंटे बिजली कटौती की जाएगी, जानकारी के मुताबिक आज सुबह 9 से दोपहर 1 बजे के बीच जगनापुरा, रामनगर, धूमेश्वर, लधेड़ी, राजा की मंडी, मंगलेश्वर, सूरज नगर, सागरताल चौराहा, रमजन नगर, बहादुर नगर, जलालपुर रोड, आईआईआईटीएम के पीछे का इलाका, इंद्रा नगर, पीएचई कॉलोनी क्षेत्र में बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी.

बिजली की होगी कटौती

सिस्टम सागर-दमोह से आया तो आज राजधानी भोपाल में होगी भारी बारिश

मौसम वैज्ञानिक एवं ड्यूटी ऑफिसर पीके साहा ने बताया कि अनुमान के मुताबिक सिस्टम पश्चिम, उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ेगा, यदि यह सिस्टम सागर-दमोह तरफ आया तो 28-29 अगस्त को भोपाल में तेज बारिश हो सकती है. भोपाल में अब तक 38 इंच बारिश हो चुकी है.

फाइल इमेज

सुशांत सिंह मामले में आज की कार्रवाई पर रहेगी नजर

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत के मामले में जब प्रवर्तन निदेशालय द्वारा छानबीन में ऐसे तथ्य सामने आए कि इस मामले में ड्रग्स का भी कनेक्शन है. इस मामले से जुड़ी रिया चक्रवर्ती, सिद्धार्थ पिटानी और अन्य लोगों से पूछताछ का सिलसिला जारी रहेगा. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती समेत 5 लोगों पर केस दर्ज किया है.

सुशांत सिंह संदिग्ध मौत मामला

विस्तारा आज से दिल्ली-लंदन के बीच उड़ान शुरू करेगी

विमान सेवा देने वाली कंपनी विस्तारा आज से दिल्ली-लंदन के बीच अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ान की शुरूआत करने जा रही है. ये सेवा कोरोना संकट के मद्देनजर बंद कर दी गई थी.

फाइल फोटो

हाईकोर्ट में आज हो सकती है जामिया हिंसा मामले की सुनवाई

दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के मामले में आज दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है, कोर्ट में मामले की जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हो सकती है.

जामिया विवि

जेईई और नीट पोस्टपोन करने के मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन

जेईई और नीट एग्जाम को पोस्टपोन करने की मांग को लेकर दिल्ली कांग्रेस शास्त्री भवन पर प्रदर्शन करेगी, बता दें इस मामले में इस परीक्षा की तिथि को फिलहाल रद्द करने की मांग कर रहे हैं, उनका कहना है कि महामारी कोरोना के इस दौर में परीक्षा आयोजित करना खतरनाक हो सकता है.

फाइल फोटो

हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की याचिका पर आज हो सकती है सुनवाई

हाईकोर्ट में नेटफ्लिक्स पर आने वाली वेब सीरीज बैड बॉय बिलियनायर्स के खिलाफ हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी की याचिका पर सुनवाई हो सकती है.

मेहुल चोकसी

हाईकोर्ट आज कर सकता है फिल्म गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल के डायलॉग मामले में सुनवाई

फिल्म गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल के कुछ डायलॉग हटाने या उसमें, बदलाव करने की मांग करने वाली याचिका पर आज हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है.

दिल्ली हाई कोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details