मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिन भर इन खबरों पर रहेगी नजर - एमपी की बड़ी खबरें

14 अगस्त की सभी बड़ी खबरों पर एक नजर, आपको यहां देश-प्रदेश की सभी बड़ी खबरें मिलेंगी.

news today
जानिए आज क्या रहेगा खास

By

Published : Aug 14, 2020, 6:13 AM IST

लाल किला की बढ़ी सुरक्षा, आज से पुलिस की पैनी नजर

लाल किले पर इस साल आयोजित होने वाले 74वें स्वतंत्रता दिवस के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, और आज से ही सुरक्षा के सारे नियम लागू कर दिए जाएंगे. सुरक्षा को लेकर 300 से अधिक कैमरे लगाए गए हैं और उनकी फुटेज पर आज से नजर रखी जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लालकिले से राष्ट्र को संबोधित करेंगे.

लाल किला की बढ़ी सुरक्षा, आज से पुलिस की पैनी नजर

प्रधानमंत्री के कार्यकाल के रूप में पीएम मोदी ने की अटल जी की बराबरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से प्रधानमंत्री रहते हुए स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की बराबरी कर ली है. प्रधानमंत्री के रूप में आज पीएम नरेंद्र मोदी का 2,272 वां दिन है. जबकि अटल बिहारी वाजपेयी भी का भी प्रधानमंत्री का कार्यकाल महज 2,272 दिन का था.

प्रधानमंत्री के कार्यकाल के रूप में पीएम मोदी ने की अटल जी की बराबरी

राजस्थान में आज से शुरू होगा विधानसभा का सत्र

राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच आज से विधानसभा का सत्र शुरू होगा. आज विधानसभा में गहलोत सरकार को विश्वास मत पेश करना करना है. इधर विधायक दल की बैठक से पहले अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मुलाकात हुई, हाथ मिलाकर मुस्कुराए. सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि जो हुआ भुला दो, अपने तो अपने होते हैं.

राजस्थान में आज से शुरू होगा विधानसभा का सत्र

प्रदेश की जनता को पूर्व सीएम कमलनाथ आज करेंगे संबोधित

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले यानि आज प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है. 'जनसंबोधन' का सीधा प्रसारण शाम चार बजे कांग्रेस के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया जाएगा.

प्रदेश की जनता को पूर्व सीएम कमलनाथ आज करेंगे संबोधित

एमपी में आज कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

मध्यप्रदेश में अगामी दो दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार 8 जिलों में कहीं-कहीं अति बारिश और 15 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आज भोपाल, उज्जैन, रीवा शहडोल, सागर, जबलपुर, होशंगाबाद, इंदौर, ग्वालियर और चंबल संभागों के अधिकांश इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ती रहेंगी.

एमपी में आज कई जिलों में भारी बारिश की संभावना

कोरोना का कहर जारी

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 24 लाख 59 हजार के पार हो गई है. पिछले 24 घंटे के अंदर दुनिया में सबसे ज्यादा मरीज भारत में मिले हैं. राहत की बात है कि संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब 17 लाख 50 हजार 636 हो गई है. वहीं देश में अब तक 48 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 6.60 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है.

कोरोना का कहर जारी

आज अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगी वसुंधरा राजे सिंधिया

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया आज गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगी. हालांकि राजस्थान में सियासी संकट टलता दिख रहा है. फिर भी बीजेपी ने तय किया है कि आज जैसे ही विधानसभा का सत्र शुरू होगा बीजेपी अविश्वास प्रस्ताव पेश करेगी.

आज अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगी वसुंधरा राजे सिंधिया

कई राज्यों में आज से भारी बारिश की संभावना

देश के कई राज्यों में आज से अगले 2-3 दिन के दौरान भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

कई राज्यों में आज से भारी बारिश की संभावना

ABOUT THE AUTHOR

...view details