देशभर में मनाया जाएगा कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार
देशभर में आज श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा. बाजारों में दुकानें सज गई हैं, लेकिन कोरोना के कहर के चलते बाजार की रौनक फीकी नजर आ रही है.
देशभर में मनाया जाएगा कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार जन्माष्टमी पर नहीं आयोजित किए जाएंगे सार्वजनिक कार्यक्रम
मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार सार्वजनिक रूप से मनाने पर रोक लगा दी गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि, प्रदेश में कोविड संक्रमण को देखते हुए जन्माष्टमी और आगे आने वाले त्योहार सार्वजनिक रूप से नहीं मनाए जा सकेंगे.
सीएम शिवराज सिंह के निर्देश पर नहीं मनेगी जन्माष्टमी इंग्लैंड में ऑनलाइन नीलामी के रखा गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का चश्मा
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का गोल्ड प्लेटेड चश्मा इंग्लैंड में ऑनलाइन नीलामी के लिए रखा गया है. दक्षिण अफ्रीका में गुजारे हुए दिन के दौरान महात्मा गांधी ये चश्मा पहनते थे. 10 हजार से 15 हजार पाउंड्स तक की कीमत में बेचे जाने का अनुमान है, 21 अगस्त को नीलामी में बेचा दिया जाएगा.
नीलामी के रखा गया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी चश्मा ट्रक ऑपरेटर्स की हड़ताल का आज दूसरा दिन, कांग्रेस का मिला समर्थन
मध्य प्रदेश में डीजल के बढ़ते दामों को लेकर ट्रक ऑपरेटर्स की हड़ताल का आज दूसरा दिन है. ट्रक ऑपरेटर्स को अब कांग्रेस का भी समर्थन मिल गया है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि, बस ऑपरेटर्स के बाद अब ट्रक ऑपरेटर्स ने भी वाहनों को खड़ा कर दिया है. इससे व्यापार, व्यवसाय प्रभावित होगा.
ट्रक ऑपरेटर्स की हड़ताल का आज दूसरा दिन आत्मनिर्भर भारत सप्ताह का आज दूसरा दिन
आत्मनिर्भर भारत सप्ताह का आज दूसरा दिन है. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और सैन्य ताकत को बढ़ाने को लेकर आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे. रक्षामंत्री ने कहा है कि, इस सप्ताह के दौरान होने वाली सभी गतिविधियां, स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देंगी.
आत्मनिर्भर भारत सप्ताह का आज दूसरा दिन एमपी में कई जिलों में आज हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के उत्तर में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके चलते 9 अगस्त के बाद पूर्वी और मध्य भारत में बारिश में तेजी आ सकती है. जिसके चलते मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
कई जिलों में आज से हो सकती है तेज बारिश छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ की पहली महिला सांसद मिनीमाता की आज पुण्यतिथि है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मिनीमाता की 48वीं पुण्य तिथि पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इसके साथ ही आज सीएम बघेल महिलाओं और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी करेंगे.
आज कई कार्यक्रमों में होंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जैसलमेर में सूर्यगढ़ होटल को मिली उड़ाने की धमकी
राजस्थान के जैसलमेर स्थित होटल सूर्यगढ़ को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एक व्यक्ति ने होटल के लैंडलाइन पर कॉल कर ये धमकी दी. इस होटल में गहलोत गुट के विधायक ठहरे हुए हैं. धमकी मिलने के बाद यहां पर हड़कंप मच गया. राजस्थान पुलिस अलर्ट हो गई है.
जैसलमेर में सूर्यगढ़ होटल को मिली उड़ाने की धमकी लेबनान की सरकार ने पूरी कैबिनेट के साथ दिया इस्तीफा
लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने बेरूत में हुए धमाके के बाद पूरी कैबिनेट के साथ दिया इस्तीफा दे दिया है. लेबनान के लोगों का आरोप कि, सरकार के द्वारा भ्रष्टाचार और लापरवाही की वजह धमाका हुआ है. गौरतलब है कि, बेरूत ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 200 पार कर चुकी है.
लेबनान की सरकार ने पूरी कैबिनेट के साथ दिया इस्तीफा