श्रावण का आज चौथा सोमवार
श्रावण का चौथा सोमवार आज है. देश भर में भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के साथ श्रद्धालु व्रत रखेंगे.
आज सभी राज्यों के सीएम के साथ पीएम मोदी की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में तय होगा कि देश में अनलॉक 3.0 लागू होगा या कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरे देश में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया जाएगा.
आज पीएम मोदी ICMR के 3 लैब्स का करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नोएडा में ICMR के 3 लैब्स का उद्घाटन करेंगे.
राम मंदिर भूमिपूजन के लिए गंगा जल और मिट्टी आज होंगे अयोध्या रवाना
अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन के लिए हरिद्वार से गंगा जल और मिट्टी आज अयोध्या रवाना होंगे.
सुप्रीम कोर्ट में राजस्थान के विधायकों की अयोग्यता नोटिस के मामले में आज सुनवाई
राजस्थान के सचिन पायलट सहित 19 विधायकों को स्पीकर के अयोग्यता नोटिस के मामले में सुुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी. इस मामले में 16 जुलाई को सचिन पायलट समेत 19 विधायक राजस्थान हाईकोर्ट पहुंच गए थे.
आज होगी राजस्थान कांग्रेस की सभा
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत आज सुबह 11 से 12 बजे के बीच होटल फेयरमाउंट में राजस्थान कांग्रेस की सभा होगी. लोकतंत्र बचाओ संविधान बचाओ अभियान के तहत, मुख्यमंत्री गहलोत, प्रभारी अविनाश पांडे समेत वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहेंगे.
राजस्थान छोड़ देश के सभी राजभवनों के बाहर आज प्रदर्शन करेगी कांग्रेस
राजभवनों के बाहर आज प्रदर्शन करेगी कांग्रेस कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को देश के सभी राजभवनों के बाहर प्रदर्शन करने का फैसला किया है. हालांकि, पार्टी राजस्थान में राजभवन के बाहर यह प्रदर्शन नहीं करेगी.
हरिद्वार में आज लालजी टंडन की अस्थियों का होगा विसर्जन
मध्य प्रदेश के राज्यपाल रहे स्वर्गीय लालजी टंडन की अस्थियां गंगा में विसर्जन करने के लिए हरिद्वार पहुंच गई हैं. अस्थि कलश को सप्तसरोवर मार्ग स्थित सिद्धपीठ भूमा निकेतन में रखा गया है. अस्थियों को आज विधि विधान के साथ हरकी पैड़ी पर गंगा में प्रवाहित किया जाएगा.
MPBSE 12th के रिजल्ट आज होंगे घोषित
MPBSE 12th के रिजल्ट आज होंगे घोषित मध्यप्रदेश बोर्ड MPBSE 12th रिजल्ट को लेकर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने छात्रों को बधाई दी है और छात्रों को कम नंबर आने पर भी ढांढस बांधे रहने को कहा है. 12वीं कक्षा का रिजल्ट 27 जुलाई को 3:00 बजे के बाद बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
27 दिन के बाद आज से खुलेगा मुरैना शहर
27 दिन के बाद आज से खुलेगा मुरैना शहर कोरोना महामारी को देखते हुए मुरैना में पिछले 27 दिनों से कर्फ्यू लगा दिया गया है, लेकिन हालात नियंत्रण में होता देख जिला प्रशासन ने सोमवार से कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया है.