मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिन भर इन खबरों पर रहेगी नजर - Lockdown in mp

आज कारगिल युद्ध की 21वीं वर्षगांठ, कारगिल विजय दिवस पर भाजपा मुख्यालय पर कार्यक्रम. राज्यस्थान में सियासी खींचतान पर कांग्रेस का 'लोकतंत्र की आवाज' ऑनलाइन अभियान, वहीं एमपी की राजधानी भोपाल में लॉकडाउन का दूसरा दिन. जानिए आज किन खास खबरों पर रहेगी नजर.

news-today-of-madhya-pradesh
जानिए आज क्या रहेगा खास

By

Published : Jul 26, 2020, 6:53 AM IST

Updated : Jul 26, 2020, 7:12 AM IST

कारगिल विजय दिवस

कारगिल विजय की आज 21वीं वर्षगांठ है. 26 जुलाई 1999 को कारगिल युद्ध में भारत को विजय मिली थी, इस वजह से हर साल 26 जुलाई को 'कारगिल विजय दिवस' मनाया जाता है.

कारगिल विजय दिवस

कारगिल विजय दिवस पर बीजेपी मुख्यालय पर कार्यक्रम

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज 12:30 बजे भाजपा मुख्यालय पर 'कारगिल विजय दिवस' ​​के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद संबोधित करेंगे.

जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष

आज 11 बजे पीएम करेंगे 'मन की बात'

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'मन की बात' के जरिए लोगों को संबोधित करेंगे. मोदी के दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उनका ये 14वां 'मन की बात' कार्यक्रम होगा. ओवरऑल ये 67वां 'मन की बात' कार्यक्रम है.

नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेताओं के साथ केंद्रीय नेताओं की बैठक

दिल्ली भाजपा कार्यालय में पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेताओं के साथ बीजेपी के केंद्रीय नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक है. इसमें अगले विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा होगी.

बीजेपी कार्यालय

राजस्थान में कांग्रेस सेवादल करेगा केंद्र सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ

राजस्थान में केंद्र सरकार पर सीबीआई और ईडी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए प्रदेश में आज कांग्रेस सेवादल केंद्र सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ करेगा. ये यज्ञ दोपहर 12:15 बजे से 3:15 बजे तक किया जाएगा.

कांग्रेस सेवादल का सद्बुद्धि यज्ञ

आज कांग्रेस का 'लोकतंत्र की आवाज' ऑनलाइन अभियान

राज्यस्थान में सियासी खींचतान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है. कांग्रेस 'लोकतंत्र की आवाज' नाम से पूरे देश में ऑनलाइन अभियान चलाएगी. कांग्रेस का ये कार्यक्रम सुबह 10 बजे के बाद आयोजित होगा.

अशोक गहलोत

राजधानी भोपाल में लॉकडाउन का दूसरा दिन

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार रात से 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया था. आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है. लॉकडाउन की वजह से इस दौरान आने वाले बकरीद और रक्षाबंधन का त्योहार घरों में ही रहकर मनाया जाएगा. लॉकडाउन के पहले दो दिनों तक लोगों ने प्रशासन का पूरा सहयोग किया, लॉकडाउन के 10 दिनों के लिए प्रशासन ने प्लान तैयार किया है, जिसके तहत भोपाल में रोज 2000 सैंपल लिए जाएंगे.

भोपाल में लॉकडाउन

दमोह, कटनी सहित एमपी के कई जिलों में आज टोटल लॉकडाउन

दमोह, कटनी, होशंगाबाद, देवास, सिंगरौली, शाजापुर सहित कई जिलों में शनिवार-रविवार को टोटल लॉकडाउन किया गया है. एमपी में बढ़ते कोरोना मरीजों के चलते प्रशान ने ये फैसला लिया है.

MP के कई जिलों में लॉकडाउन

ग्वालियर में कॉलोनी और मोहल्लों में बिजली कटौती

ग्वालियर में शहर की 70 कॉलोनी और मोहल्लों में आज उपकेंद्रों पर संधारण कार्य के चलते 4 से 6 घंटे बिजली गुल रहेगी.

ग्वालियर में बिजली कटौती
Last Updated : Jul 26, 2020, 7:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details