मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिन भर इन खबरों पर रहेगी नजर - भोपाल में लॉकडाउन

आज देश भर में मनाया जाएगा नागपंचमी का त्योहार, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज जाएंगे अयोध्या. एमपी की राजधानी भोपाल में लॉकडाउन का आज दूसरा दिन , साथ ही दमोह, कटनी सहित एमपी के कई जिलों में शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन. जानें आज किन बड़ी खबरों पर रहेगी नजर.

news-today-of-madhya-pradesh
जानिए आज क्या रहेगा खास

By

Published : Jul 25, 2020, 7:04 AM IST

Updated : Jul 25, 2020, 7:13 AM IST

आज मनाया जाएगा नागपंचमी का पर्व

नाम पंचमी का त्योहारआज देशभर में मनाया जाएगा. ग्रामीण अंचलों में महिलाएं नागों की पूजा करती हैं, जबकि युवा खेल मैदानों में अपना दमखम सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए दिखाएंगे.

आज मनाया जा रहा नागपंचमी का त्योहार.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज जाएंगे अयोध्या

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आज अयोध्या जाएंगें, जहां वो साधु- संतों से मुलाकात करेंगे. अधिकारियों के साथ राम जन्मभूमि स्थल का भी जायजा लेंगे.

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज जाएंगे अयोध्या.

दिल्ली के बुराड़ी में नवनिर्मित अस्पताल का सीएम करेंगे उद्घाटन

आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुराड़ी में नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन करेंगे, 450 बेड वाले इस अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज करेंगे कोरोना हॉस्पिटल का उद्घाटन.

पश्चिम बंगाल में आज टोटल लॉकडाउन

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पश्चिम बंगाल में 23, 25 और 29 जुलाई को पूर्ण लॉकडाउन किया गया है. लॉकडाउन के दौरान आपात सेवाओं को छोड़कर अन्य गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा.

कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए लॉकडाउन.

राजधानी भोपाल में लॉकडाउन का आज दूसरा दिन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार रात से 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया गया था. आज लॉकडाउन का दूसरा दिन है. लॉकडाउन की वजह से इस दौरान आने वाले बकरीद और रक्षाबंधन का त्योहार घरों में ही रहकर मनाया जाएगा.

भोपाल में लॉकडाउन का दूसरा दिन आज.

आगर मालवा में शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन

आगर मालवा में प्रतिदिन शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक और शनिवार और रविवार को पूरे समय टोटल लॉकडाउन रखा जाएगा. सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में इसका पालन करवाने के आदेश दिये गए हैं.

लॉकडाउन से पहले लोगों ने की खरीददारी.

दमोह, कटनी सहित एमपी के कई जिलों में शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन

दमोह, कटनी, होशंगाबाद, देवास, सिंगरौली, शाजापुर समेत कई जिलों में शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन किया गया है. एमपी में बढ़ते कोरोना मरीजों के चलते प्रशान ने यह फैसला लिया है.

मध्यप्रदेश के कई जिलों में शनिवार- रविवार किया गया है लॉकडाउन.
Last Updated : Jul 25, 2020, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details