बाबरी विध्वंस मामले में बयान दर्ज कराएंगे मुरली मनोहर जोशी
बाबरी विध्वंस मामले में आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी का बयान दर्ज होगा. मुरली मनोहर जोशी का बयान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दर्ज किया जाएगा. ये बयान सीबीआई की विशेष अदालत में दर्ज किया जाएगा.
दिल्ली में पौधरोपण अभियान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में पौधरोपण अभियान की शुरूआत करेंगे.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह डेटा गवर्नेंस कमेटी की वर्चुअल प्रेस ब्रीफिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की डेटा गवर्नेंस कमेटी के सदस्य डेटा गवर्नेंस के विभिन्न पहलुओं पर वर्चुअल प्रेस ब्रीफिंग करेंगे.
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की याचिका पर सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट आज राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी की एक याचिका पर सुनवाई करेगा. सीपी जोशी ने राजस्थान हाई कोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें पायलट और अन्य विधायकों की अयोग्यता से संबंधित कार्यवाही को स्थगित करने को कहा गया है.
राजस्थान में विधायकों की खरीद-फरोख्त का मामला
राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त मामले में आरोपी भरत मालानी और अशोक सिंह की ओर से वॉयस सैंपल नहीं देने के मामले में आज एसओजी की याचिका पर सेशन कोर्ट में सुनवाई होगी.
चीन के मुद्दे पर फिर वीडियो जारी करेंगे राहुल गांधी
वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी वीडियो सीरिज के जरिए चीन की चुनौतियों पर अपनी और कांग्रेस की राय रख रहे हैं, राहुल गांधी आज तीसरा वीडियो जारी करेंगे. इसमें वह भारत के लिए चीन की चुनौती पर विस्तार से चर्चा करेंगे.
ओडिशा के सीएम कुछ जिलों में कोरोना स्थिति की समीक्षा
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक भद्रक, जाजपुर, सुंदरगढ़, कटक और खुर्दा जिलों में कोरोना स्थिति की समीक्षा करेंगे.
भोपाल में 24 जुलाई से 10 दिन टोटल लॉकडाउन
24 जुलाई की रात 8 बजे से भोपाल में टोटल लॉकडाउन होगा. बकरीद और रक्षा बंधन भी लॉकडाउन में ही मनेगी. दूध-सब्जियां मिलेंगी, लेकिन किराना दुकानें बंद रहेंगी.
एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इंदौर में शनिवार तक बंद रहेगी फल-सब्जी मंडी
इंदौर मेंकोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने की कवायद लगातार की जा रही है, कलेक्टर मनीष सिंह ने एक आदेश जारी कर चोइथराम और निरंजनपुर मंडी को शनिवार तक के लिए बंद कर दिया है. वहींसरकारी और निजी कार्यालयों में 50% स्टाफ ही बुलाया जा सकेगा.
इंदौर में शनिवार तक मंडी बंद भोपाल में RSS की बैठक का आखिरी दिन
भोपाल में आरएसएस की तीन दिवसीय बैठक का आज आखिरी दिन है. कुछ प्रचारकों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन हो सकता है. संघ के 36 से अधिक संगठनों में काम कर रहे कई प्रचारकों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय दौरे पर भोपाल आए हैं, वो भी बैठक में हिस्सा लेंगे.