IAF कमांडरों का सम्मेलन
इंडियन एयर फोर्स के लिए जरूरी खरीदी पर ध्यान केंद्रित करने और अब तक की सभी आवश्यकताओं पर बात करने के लिए वायुसेना कमांडरों की बैठक 22 जुलाई से 24 जुलाई तक दिल्ली में होगी.
अमेरिका-भारत व्यापार परिषद का शिखर सम्मेलन
अमेरिका-भारत व्यापार परिषद द्वारा आयोजित भारत के विचारों के शिखर सम्मेलन को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. इस बार सम्मेलन की थीम 'बेहतर भविष्य की ओर' है.
सिंधिया, दिग्विजय सहित 62 राज्यसभा सदस्य आज लेंगे शपथ
राज्यसभा के नए चुने हुए सदस्य आज शपथ लेंगे. कोरोना संक्रमण की वजह से ये कार्यक्रम राज्यसभा में न होकर सभापति वैंकैया नायडू के चेंबर में होगा. आज जो सदस्य शपथ लेंगे, उनमें बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी शामिल हैं. कुल मिलाकर 20 राज्यों से चुनकर आए 62 सदस्य आज शपथ लेंगे. जो सदस्य आज नहीं आ पाएंगे, उनको सत्र के दौरान सदन में शपथ दिलाई जाएगी.
विकास दुबे एनकाउंटर के हलफनामे पर आज SC जारी करेगा आदेश
गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था. लिफाफे में आयोग में शामिल किए जाने वाले पूर्व जज और पूर्व पुलिस अधिकारी के नाम हैं. इसके अलावा विकास दुबे की जमानत से संबंधित सभी दस्तावेजों को भी दाखिल किया गया है. कोर्ट आज इस मामले में आदेश जारी करेगा.
दिल्ली प्रदूषण केस में सुनवाई
दिल्ली प्रदूषण मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर सुनवाई होगी. प्रदूषण को नियंत्रित करने में दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कदम के बारे में सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार से पहले ही जानकारी मांग चुका है.