मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिन भर इन खबरों पर रहेगी नजर

भारतीय वायुसेना कमांडरों की बैठक 22 जुलाई से 24 जुलाई तक, अमेरिका-भारत व्यापार परिषद के शिखर सम्मेलन को पीएम मोदी करेंगे संबोधित. सिंधिया-दिग्विजय सहित 62 नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य आज लेंगे शपथ, भोपाल में RSS की बैठक का दूसरा दिन आज और भी जानिए क्या रहेगा खास.

Today's special news
जानिए आज क्या रहेगा खास

By

Published : Jul 22, 2020, 7:00 AM IST

IAF कमांडरों का सम्मेलन

इंडियन एयर फोर्स के लिए जरूरी खरीदी पर ध्यान केंद्रित करने और अब तक की सभी आवश्यकताओं पर बात करने के लिए वायुसेना कमांडरों की बैठक 22 जुलाई से 24 जुलाई तक दिल्ली में होगी.

IAF कमांडरों का सम्मेलन

अमेरिका-भारत व्यापार परिषद का शिखर सम्मेलन

अमेरिका-भारत व्यापार परिषद द्वारा आयोजित भारत के विचारों के शिखर सम्मेलन को पीएम मोदी संबोधित करेंगे. इस बार सम्मेलन की थीम 'बेहतर भविष्य की ओर' है.

पीएम मोदी

सिंधिया, दिग्विजय सहित 62 राज्यसभा सदस्य आज लेंगे शपथ

राज्यसभा के नए चुने हुए सदस्य आज शपथ लेंगे. कोरोना संक्रमण की वजह से ये कार्यक्रम राज्यसभा में न होकर सभापति वैंकैया नायडू के चेंबर में होगा. आज जो सदस्य शपथ लेंगे, उनमें बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी शामिल हैं. कुल मिलाकर 20 राज्यों से चुनकर आए 62 सदस्य आज शपथ लेंगे. जो सदस्य आज नहीं आ पाएंगे, उनको सत्र के दौरान सदन में शपथ दिलाई जाएगी.

62 नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों का शपथ ग्रहण आज

विकास दुबे एनकाउंटर के हलफनामे पर आज SC जारी करेगा आदेश

गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था. लिफाफे में आयोग में शामिल किए जाने वाले पूर्व जज और पूर्व पुलिस अधिकारी के नाम हैं. इसके अलावा विकास दुबे की जमानत से संबंधित सभी दस्तावेजों को भी दाखिल किया गया है. कोर्ट आज इस मामले में आदेश जारी करेगा.

सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली प्रदूषण केस में सुनवाई

दिल्ली प्रदूषण मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर सुनवाई होगी. प्रदूषण को नियंत्रित करने में दिल्ली सरकार द्वारा उठाए गए कदम के बारे में सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार से पहले ही जानकारी मांग चुका है.

दिल्ली प्रदूषण केस में सुनवाई

छत्तीसगढ़ के रायपुर सहित कई जिलों में आज से लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद रायपुर में आज यानि 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है. इसके अलावा प्रदेश के 6 जिलों राजनांदगांव, कोरबा, बेमेतरा, दुर्ग , मुंगेली और बलौदा बाजार में भी लॉकडाउन की घोषणा की गई है, जो 22 जुलाई से 28 और कहीं-कहीं 29 जुलाई तक रहेगा.

छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लॉकडाउन

कोरोना को लेकर पंजाब कैबिनेट की बैठक

कोरोना के मुद्दे को लेकर पंजाब में आज कैबिनेट की बैठक होनी है. इसमें राज्य में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की जाएगी.

पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह

एचपीयू की स्थापना के 50 वर्ष पूरे

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का आज 51वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा. हिमाचल के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज करेंगे कार्यक्रम में शिरकत.

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय

भोपाल में RSS की बैठक का दूसरा दिन

भोपाल में आरएसएस की पांच दिवसीय बैठक का आज दूसरा दिन है. इसमें सरकार के कामकाज की समीक्षा और उपचुनाव को लेकर चर्चा होगी. वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पांच दिवसीय दौरे पर भोपाल आए हैं, वो भी बैठक में हिस्सा लेंगे.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

नर्मदा घाटी विकास विभाग की बैठक

एमपी के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण और नर्मदा घाटी विकास राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह खाद्य प्रसंस्करण, नर्मदा घाटी विकास विभाग और एमपी एग्रो की 22 जुलाई को बैठक करेंगे. बैठक में विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की जाएगी.

एमपी के मंत्री भारत सिंह कुशवाह

ABOUT THE AUTHOR

...view details