15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना वायरस को लेकर चर्चा करेंगे पीएम मोदी
कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 जून को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से दोपहर तीन बजे बैठक करेंगे. आज जिन 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उप राज्यपालों से बात होगी उनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, बिहार, आंध्र प्रदेश, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, तेलंगाना और ओडिशा शामिल हैं.
बीजेपी कार्यालय में राज्यसभा चुनाव को लेकर विधायकों की बैठक
मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव और राज्यसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. आज बीजेपी कार्यालय में राज्यसभा चुनाव को लेकर विधायकों की बैठक हो सकती है. 19 जून को राज्यसभा चुनाव होना है और 17 से 19 जून तक सभी विधायक भोपाल में ही रहेंगे.
बीजेपी कार्यालय में राज्यसभा चुनाव को लेकर विधायकों की बैठक मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायकों की बैठक
राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस भी तैयारियों में जुटी हुई है. लिहाजा आज कांग्रेस विधायकों की बैठक आयोजित होगी. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में होने वाली इस बैठक में सभी विधायकों को पहुंचने के लिए कहा गया है.
मध्यप्रदेश कांग्रेस विधायकों की बैठक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ FIR दर्ज कराने जाएंगे दिग्विजय सिंह
मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेत दिग्विजय सिंह पर हुई FIR के बाद सियासत गरमा गई है. अब कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ ही मोर्चा खोल लिया है. आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ FIR दर्ज करवाने भोपाल क्राइम ब्रांच जाएंगे.
दिग्विजय सिंह, पूर्व सीएम, एमपी देश के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि 17 जून, बुधवार को देश के कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हो सकती है. वहीं हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी के साथ छिटपुट बारिश होने की संभवना है.
ई-कूपन के जरिये राशन देने संबंधी याचिका पर हो सकती है सुनवाई
पूर्वी दिल्ली के आर्थिक रुप से पिछड़े परिवारों को ई-कूपन के जरिये राशन देने के लिए दिशानिर्देश जारी करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई कर सकता है हाईकोर्ट.
अटल किसान कैंटीन का उद्धाटन करेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर चंडीगढ़ से ऑनलाइन सिरसा के किसान भवन में बने अटल किसान कैंटीन का उद्धाटन करेंगे. सिरसा में इस मौके पर प्रदेश के बिजली मंत्री चौधरी चरणजीत सिंह और सिरसा लोकसभा क्षेत्र की सांसद सुनीत दुग्गल भी मौजूद रहेंगी.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर