कोरोना : गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली के उप-राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ करेंगे बैठक
राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को भी कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि जारी रही. लगातार दूसरे दिन दो हजार से अधिक संक्रमण के मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 39 हजार के करीब पहुंच गई. इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा के लिये आज दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व अन्य के साथ बैठक करेंगे.
मध्यप्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का कांग्रेस करेगी वर्चुअल विरोध
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी किए जाने का कांग्रेस ने विरोध किया है. कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि, कोरोना काल में पहले से ही आर्थिक बदहाली झेल रहे लोगों को ये बढ़ोतरी बर्बाद कर देगी. कांग्रेस पार्टी का विचार विभाग कीमतों की बढ़ोतरी के खिलाफ वर्चुअल आंदोलन चलाएगा और कम से कम एक लाख लोगों के वीडियो अपलोड किए जाएंगे, जो सरकार से कीमत वापस लेने और कम से कम 1 साल तक पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर रखने की मांग करेंगे.
कर्नाटक में आज BJP की जनसंवाद वर्चुअल रैली
कर्नाटक में आज BJP की जनसंवाद वर्चुअल रैली, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा वर्चुअल रैली को करेंगे संबोधित
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज राजस्थान में करेंगी वर्चुअल रैली
कोरोना संकट के बीच राजस्थान में आज BJP की जनसंवाद वर्चुअल रैली, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वर्चुअल रैली को करेंगी संबोधित, तैयारिया पूरी.