मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - इन खबरों पर रहेगी नजर

24 अक्टूबर की बड़ी खबरें, देश- दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियां हैं.

News today
न्यूज टुडे

By

Published : Oct 24, 2020, 7:00 AM IST

Updated : Oct 24, 2020, 9:24 AM IST

प्रधानमंत्री मोदी आज गुजरात के लिए कई परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात में तीन प्रमुख परियोजनाओं का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन करेंगे. वे गुजरात के किसानों के लिए ‘किसान सूर्योदय योजना’ का भी शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में यू.एन. मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के साथ पीडियाट्रिक हार्ट हॉस्पिटल और टेली-कार्डियोलॉजी के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन का उद्घाटन करेंगे. वह इस अवसर पर गिरनार में एक रोपवे परियोजना का भी उद्घाटन करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आज संयुक्त राष्ट्र संघ का 75 वां स्थापना दिवस

विश्वभर में प्रतिवर्ष 24 अक्तूबर को ‘संयुक्त राष्ट्र दिवस’ मनाया जाता है. 24 अक्तूबर 1945 को विश्व के 50 देशों ने मिलकर संयुक्त राष्ट्र अधिकार पत्र पर हस्ताक्षर कर संयुक्त राष्ट्र संघ का गठन किया था.

संयुक्त राष्ट्र संघ

नवरात्रि का आठवां दिन आज

नवरात्रि के आठवें दिन माता आदि शक्ति के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाती है. शिवपुराण के अनुसार, महागौरी को 8 साल की उम्र में ही अपने पूर्व जन्म की घटनाओं का आभास हो गया था. इसलिए उन्होंने 8 साल की उम्र से ही भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए तपस्या शुरू कर दी थी.अष्टमी के दिन महागौरी का पूजन करने का विधान है.

महागौरी

गायक मन्ना डे की पुण्यतिथि आज

भारतीय फिल्म जगत के बेहतरीन गायक प्रबोध चंद्र डे उर्फ मन्ना डे की आज सातवीं पुण्यतिथि है.मन्ना डे को फिल्मों में उल्लेखनीय योगदान के लिए 1971 में पद्मश्री सम्मान और 2005 में पद्मभूषण पुरस्कार और 2007 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया.मन्ना डे ने हिंदी, बंगाली के अलावा कई भाषाओ में गीत गाए हैं. 24 अक्टूबर 2013 को मन्ना डे का निधन हो गया था.

गायक मन्ना डे

केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला

आज के के आर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होने वाला है. अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स को अगर अपना पहला स्थान बरकरार रखना है तो उसके बल्लेबाजों को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. दिल्ली की तरफ से शिखर धवन बेहतरीन फॉर्म में हैं. वहीं अगर केकेआर को इस प्रतियोगिता में बने रहना है तो ये मैच जीतना बेहद जरूरी है.

केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला
Last Updated : Oct 24, 2020, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details