मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस

23 अक्टूबर की बड़ी खबरें, देश- दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियां हैं.

News today
न्यूज टुडे

By

Published : Oct 23, 2020, 6:12 AM IST

बिहार में पीएम मोदी की रैली आज

बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव में आज पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. एक दिवसीय दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री सासाराम, गया और भागलपुर में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम की रैली को लेकर पुलिस-प्रशासन के साथ ही भाजपा और एनडीए ने पूरी तैयारी कर रखी है.

पीएम नरेंद्र मोदी

बिहार में राहुल गांधी की रैली

राहुल गांधी की आज बिहार में हिसुआ और कहलगांव में रैलियां करेंगे. पूरे चुनाव के दौरान राहुल की छह रैलियां होंगी. पार्टी ने तीन चरण के चुनाव के दौरान प्रत्‍येक चरण में उनकी दो-दो रैलियों का कार्यक्रम तय किया है. पहले चरण का मतदान 28 अक्‍टूबर को होगा.

राहुल गांधी

उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत की जयंती आज

पूर्व उपराष्ट्रपति भैरो सिंह शेखावत की आज 97वीं जयंती है. उनका जन्म 23 अक्टूबर 1923 को तत्कालिक जयपुर रियासत के गांव खाचरियावास (अब सीकर जिला) में हुआ था. उनकी स्वीकार्यता सभी दलों में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर थी. इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि, उपराष्ट्रपति के चुनाव में उनके विरुद्ध दलित नेता सुशील कुमार शिंदे को इस उद्देश्य से खड़ा किया गया था कि, वो एनडीए खेमे के दलित मतों में सेंधमारी करेंगे. लेकिन जब परिणाम आया तो मालूम पड़ा कि, उल्टा भैरो सिंह के पक्ष में विपक्षी दलों में भारी क्रॉस वोटिंग हुई थी.

उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत

महिला आयोग में नियुक्ति मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई आज

आज राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति मामले में एमपी हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. बता दें, कांग्रेस सरकार के द्वारा 16 मार्च 2020 में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति की गई थी, जिसे बीजेपी सरकार ने रद कर दिया था.

हाई कोर्ट

सीएम शिवराज की सभा पर सस्पेंस बरकरार

बीजेपी की ओर से पोहरी विधानसभा के छर्च क्षेत्र में आज होने वाली मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की चुनावी सभा पर सस्पेंस बरकरार है. पोहरी रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सभा की अनुमति के लिए भाजपा का आवेदन चुनाव आयोग भोपाल और केंद्रीय चुनाव आयोग दिल्ली भेज दिया है. बीजेपी के लोग अभी भी चुनावी सभाएं कराए जाने के लिए प्रयासरत हैं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान

कमलनाथ की चुनावी सभा आज

प्रदेश की सबसे संवेदनशील मानी जा रही सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सांवेर विधानसभा के पाल कांकरिया गांव में उनकी चुनावी सभा होगी. कुछ दिन पहले इसी गांव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित किया था.

कमलनाथ

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज एमपी में

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर से चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में दो कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोति करेंगे. ये दोनों सभाएं शाम को होगी.

सीएम भूपेश बघेल

आज नवरात्रि का सातवां दिन

नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि को समर्पित होता है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, मां दुर्गा के कालरात्रि स्वरूप की पूजा करने से दुष्टों का अंत होता है. देवी मां के इस रूप को साहस और वीरता का प्रतीक मानते हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार मां दुर्गा ने दुष्टों का विनाश करने के लिए यह रूप लिया था.

मां कालरात्रि

चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला

चेन्नई सुपर किंग्स की मुंबई इंडियंस से आज भिड़ंत होगी. अगर चेन्नई मैच हारी तो प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी.

चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला

ABOUT THE AUTHOR

...view details