पीएम मोदी ग्रैंड चैलेंज वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 7:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रैंड चैलेंज वार्षिक सम्मेलन 2020 के उद्घाटन समारोह में मुख्य भाषण देंगे. बता दें कि पिछले 15 वर्षों से ग्रैंड चैलेंज वार्षिक बैठक स्वास्थ्य और विकास में सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय नवाचार सहयोग को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं. ये बैठक 19 से 21 अक्टूबर के बीच वर्चुअल होगी. इस दौरान COVID-19 पर "भारत फॉर द वर्ल्ड" फ्रेमिंग पर जोर दिया जाएगा.
बीजेपी का मौन व्रत
मध्य प्रदेश के दिग्गज कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ के भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी को 'आइटम' कहने पर बीजेपी पूरी ताकत के साथ हमलावर हो गई है.इस बयान को लेकर बीजेपी आज प्रदेश भर में मौन व्रत करेगी. भोपाल में सीएम शिवराज और ग्वालियर में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौन व्रत करेंगे. जबकि प्रदेश भर में बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौन व्रत रखेंगे. यह मौन व्रत 2 घंटे के लिए रखा जाएगा.
एमपी उपचुनावः नाम वापसी की अंतिम तारीख
मध्यप्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 456 अभ्यर्थियों के 604 ने नामांकन जमा किए थे, जिसमें से समीक्षा के दौरान 67 उम्मीदवारों के नाम निर्देशन-पत्र निरस्त किए गए. आज नाम वापसी की अंतिम तारीख है. इसके बाद ही चुनाव के वास्तविक उम्मीदवारों के चेहरे सामने आएंगे.
बिहार चुनावी बांड आज बिक्री के लिए खुला
केंद्र सरकार ने बिहार चुनाव से पहले चुनावी बांड की 14वीं श्रृंखला को मंजूरी दे दी थी. ये बिक्री के लिए आज खुलेगा और 28 अक्टूबर 2020 को बंद होगा.चुनावी बांड को राजनीतिक दलों को मिलने वाले नकद चंदा के विकल्प के रूप में लाया गया है. इस पहल का मकसद राजनीतिक कामों के लिए या राजनीतिक पार्टियों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता लाना है.