मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर - Big news of 18 November

18 नवंबर की बड़ी खबरें, देश- दुनिया की उन खबरों पर एक नजर, जो आज की सुर्खियां हैं.

Design photo
डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 18, 2020, 6:58 AM IST

सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे तिरूपति बालाजी के दर्शन

बुधवार को सीएम शिवराज तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान वेंकटेश के दर्शन करेंगे. सीएम के साथ पत्नी साधना सिंह और उनके दोनों बेटे भी मौजूद हैं. सीएम शिवराज हर साल तिरुपति में भगवान वेंकटेश के दर्शन करने जाते हैं.

सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे तिरूपति बालाजी के दर्शन

बुधवार को हो सकती है कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की गिरफ्तारी

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की आज गिरफ्तारी हो सकती है. भोपाल की विशेष अदालत में कांग्रेस विधायक के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

आरिफ मसूद की गिरफ्तारी

सुप्रीम कोर्ट में अमित जोगी की जाति पर सुनवाई आज

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (CJCJ) अध्यक्ष अमित जोगी का जाति विवाद मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है. इसको लेकर आज कोर्ट में सुनवाई होगी.

अमित जोगी

राजस्थान लोक सेवा आयोग में आज होगा साक्षात्कार

राजस्थान लोक सेवा आयोग में दिवाली के बाद फिर साक्षात्कार का दौर शुरू होगा. इसके तहत समूह अनुदेशक/सर्वेयर-सहायक शिक्षुता सलाहकार के साक्षात्कार बुधवार से कराए जाएंगे.

राजस्थान लोक सेवा आयोग

आज दिल्ली से जोधपुर के लिए चलेगी डीलेक्स ट्रेन

भारतीय रेल का उपक्रम आईआरसीटीसी लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर एक्शन में आ रहा है. कोरोना के कारण थमे डीलक्स ट्रेन के पहिये एक बार फिर चलना शुरू होंगे. इसके लिए 'पधारो राजस्थान' यात्रा के लिए आज दिल्ली से पहली डीलक्स ट्रेन संचालित की जाएगी.

डीलेक्स ट्रेन

आज श्रीकृष्ण विराजमान की याचिका पर होगी सुनवाई

आज जिला अदालत मथुरा के श्रीकृष्ण विराजमान की याचिका पर सुनवाई करेगा. शुक्रवार को जिला जज की अदालत ने श्रीकृष्ण विराजमान की याचिका स्वीकार कर ली है. साथ ही कोर्ट ने सभी पक्षों को नोटिस जारी करके उनका पक्ष रखने को कहा है.

श्रीकृष्णा विराजमान

आज से दिल्ली विश्वविद्यालय में चलेगी स्नातक की कक्षाएं

दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपना एकेडमिक कैलेंडर जारी किया है. इसमें उसने कहा है कि आज से स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं चलेंगी. इस बार सेमेस्टर ब्रेक डीयू ने घटा दिया है.

दिल्ली विश्वविद्यालय

आज राजस्थान समेत 6 राज्यों में तेज बारिश की आशंका

उत्तरी-पूर्वी मॉनसून सप्ताह के शुरुआती दिनों में पूर्वी तटों पर सक्रिय रहेगा. तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में 16 से लेकर आज भारी बारिश की संभावना है.

भारी बारिश के संकेत

आज छात्रों के लिए खुलेगा पंजाब यूनिवर्सिटी का कैंपस

कोविड-19 के कारण बंद होने के आठ महीने के बाद पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय का परिसर आज से चरणबद्ध तरीके से कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए फिर से खुलेगा.

पंजाब यूनिवर्सिटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details