NDA विधायक दल की बैठक में तय होगा नई सरकार का चेहरा
बिहार में आज राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के विधायक दल की संयुक्त बैठक होगी. इस बैठक में नीतीश कुमार को गठबंधन का नेता चुना जायेगा. ये बैठक दोपहर 12.30 बजे नीतीश कुमार के घर पर होगी, इससे पहले सुबह 10.30 बजे बीजेपी ऑफिस में बीजेपी विधायक दल की बैठक की जाएगी.
कैलाश सारंग का निधन, आज किया जाएगा अंतिम संस्कार
प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लाल कृष्ण आडवाणी की टीम में काम करने वाले बीजेपी नेता कैलाश सारंग का शनिवार को निधन हो गया. आज रविवार को शाम 4 बजे कैलाश सारंग का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
महाकाल की आरतियों के समय में बदलाव
विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में होने वाली बाबा महाकाल की आरतियों का समय बदला गया है. सुबह होने वाली दद्योदक आरती सुबह सात बजे के स्थान पर 7.30 बजे शुरू होगी. भोग आरती सुबह 10 बजे की जगह 10.30 बजे से होगी. संध्या आरती का समय बदलकर 6.30 बजे कर दिया गया है जो कि शाम 7 बजे होती थी. भस्मारती का समय नहीं बदला गया है ये आरती सुबह चार बजे ही होगी.
हिंगोट युद्ध को लेकर प्रशासन और राजनेता आमने-सामने
मध्य प्रदेश के इंदौर के पास स्थित गौतमपुरा में आज हिंगोट युद्ध हो सकता है. यह युद्ध हर साल दिवाली के दूसरे दिन दो गांवों गौतमपुरा और रूणजी के ग्रामीणों के बीच होता है. इसमें दोनों गांवों के लोग एक-दूसरे पर बारूद से भरे हुए हिंगोट (हाथ से बनाया गया पटाखा) फेंकते हैं. हिंगोट युद्ध को लेकर प्रशासन और राजनेता आमने-सामने है एक ओर जहां प्रशासन हिंगोट युद्ध को इस बार रद्द करने का फैसला ले सकता है तो वही जनप्रतिनिधि हिंगोट युद्ध कराने के पक्ष में है.
आज केदारनाथ पहुंचेंगे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के सीएम के साथ दो दिन के दौरे पर केदारनाथ और बदरीनाथ जाएंगे, योगी आज विशेष विमान से दोपहर करीब तीन बजे जौलीग्रांट (देहरादून) एयरपोर्ट पहुंचेंगे, यहां उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत करेंगे.