1. पीएम करेंगे मन की बात
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे मन की बात. मन की बात के 77वां एपिसोड का सुबह 11 बजे होगा प्रसारण. कोरोना, वैक्सीनेशन समेत कई मुद्दों पर पीएम रख सकते हैं राय.
2. मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर कार्यक्रम
मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर आज बीजेपी विशेष अभियान चलाएगी. 'सेवा ही संगठन' अभियान के तहत देश के लगभग एक लाख गांवों में कोविड से संबंधित विशेष राहत और बचाव अभियान चलाया जाएगा. दोपहर 12 बजे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे.
मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर कार्यक्रम 3. एमपी में 'सेवा ही संगठन' अभियान
'सेवा ही संगठन' अभियान के तहत आज प्रदेश के कई गांवों में कार्यक्रम का आयोजन होगा. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय 1 बजे सुभाष नगर, 2 बजे कोलार के बीमाकुंज में शामिल होंगे. सीएम शिवराज दोपहर 3 बजे बाणगंगा में कार्यक्रम में शामिल होंगे. तो वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा कटनी में कार्यक्रम में शामिल होंगे.
एमपी में 'सेवा ही संगठन' अभियान 4.कोविड-19 बाल कल्याण योजना की शुरुआत
आज सीएम शिवराज कोविड-19 बाल कल्याण योजना की शुरुआत करेंगे. शाम 4 बजे कार्यक्रा का आयोजन होगा. इस दौरान सीएम शिवराज 199 अनाथ बच्चों को पांच-पांच हजार रुपए की पेंशन देंगे. यह वह अनाथ बच्चे हैं जिन्होंने कोरोना महामारी में अपनी परिजनों को खो दिया.
कोविड-19 बाल कल्याण योजना की शुरुआत 5. मुरैना दौरे पर पीसीसी चीफ कमलनाथ
मध्यप्रदेश के पीसीसी चीफ कमलनाथ आज मुरैना दौरे पर रहेंगे. वह सुबह 11 बजे रहथाम आश्रम पहुंचे, जहां पीसीसी चीफ पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद कमलनाथ कांग्रेस नेता और उनके परिजन से मुलाकात करेंगे.
मुरैना दौरे पर पीसीसी चीफ कमलनाथ 6. सीएम शिवराज करेंगे समीक्षा बैठक
आज कोरोना को लेकर सीएम शिवराज समीक्षा बैठक करेंगे. कोरोना के हाई पॉजिटिविटी रेट वाले जिलों और शहरों के हालात का सीएम जायजा लेंगे. मध्य प्रदेश में 1 जून से अनलॉक को लेकर भी अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
सीएम शिवराज करेंगे समीक्षा बैठक 7. यूपी में कोरोना कर्फ्यू को लेकर बैठक
आज सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना को लेकर अधिकारियों के साथ अहम बैठक कर सकते हैं. दरअसल उत्तरप्रदेश में 1 जून से कोरोना कर्फ्यू में आंशिक ढील दी जाएगी. सभी जगह 33 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी तथा प्राइवेट कार्यालय भी खोले जाएंगे. जिसकी तैयारियों को लेकर सीएम योगी बैठक करेंगे.
यूपी में कोरोना कर्फ्यू को लेकर बैठक 8. एमपी के पूर्वी हिस्से में बारिश की चेतावनी
आज प्रदेश के कई हिस्सों में यास तूफान का असर दिख सकता है. एमपी के पूर्वी हिस्सों में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट भी किया है. शनिवार को भी प्रदेश पूर्वी हिस्सों में तेज बारिश देखी गई थी.
एमपी के पूर्वी हिस्से में बारिश की चेतावनी 9. बिहार के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
आज बिहार के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. यास तूफान के कारण प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है. जिससे निपटने के लिए प्रशासन की तरफ से तमाम तैयारियां भी हो गई हैं.
बिहार के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट 10. हिमाचल: शिमला समेत कई जिलों में हल्की बारिश के आसार
यास तूफान का असर आज हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में देखने को मिलेगा. शिमला समेत कई जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने इस संबंध में अल4ट भी जारी कर दिया है.
शिमला समेत कई जिलों में हल्की बारिश के आसार