मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर - बड़ी खबरें

जानिए आज क्या रहेगा खास, दिनभर इन खबरों पर रहेगी नजर. देश, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास. कोरोना पर क्या है तैयारी. ETV भारत पर एक क्लिक में मिलेगी आपको पूरी जानकारी.

newstoday 29 may 2021
आज इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर

By

Published : May 29, 2021, 7:01 AM IST

1. सीएम शिवराज की समीक्षा बैठक

आज सीएम शिवराज कोरोना नियंत्रण की समीक्षा बैठक करेंगे. इस दौरान कोरोना की वर्तमान स्थिति पर चर्चा होगी. बैठक में अनलॉक हो रहे जिलों में वीकेंड कर्फ्यू लगाने पर भी चर्चा होगी. इसपर सीएम अधिकारियों की राय लेंगे.

सीएम शिवराज की समीक्षा बैठक

2. प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना

आज मध्य प्रदेश के कुछ स्थानों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 28-29 मई के आसपास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. जिसके कारण अरब सागर से नमी आने की संभावना है. मौसम विभाग ने इंदौर, जबलपुर और होशंगाबाद संभाग में बारिश होने की संभावना जताई है.

प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना

3. गेहूं खरीदी की तारीख हो सकती है तय

आज मध्य प्रदेश में गेहूं खरीदी की तारीख तय हो सकती है. सरकार गेहूं खरीदी दोबारा शुरू करने पर विचार कर रही है. इस संबंध में अधिकारियों से बैठक की भी संभावना है. बता दें, प्रदेश में अचानक शुरू हुई बारिश के कारण गेहूं खरीदी पर रोक लगाई गई थी.

गेहूं खरीदी की तारीख हो सकती है तय

4. उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

आज उत्तराखंड और पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतालनी है. मौसम विभाग ने बारिश को देखते हुए येलो अलर्ट भी जारी किया है. यास तूफान की वजह से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवा और बारिश हो सकती है.

उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी

5. राजस्थान: एक जून से अनलॉक को लेकर CM गहलोत करेंगे बैठक

आज राजस्थान में एक जून से अनलॉक को लेकर CM गहलोत बैठक करेंगे. बैठक में कई अधिकारी मौजूद रहेंगे. इस दौरान किस तरह से प्रदेश को दोबारा खोला जाए इसपर चर्चा होगी. बता दें, प्रदेश में लगातार कोरोना केस बढ़ रहे हैं. जिसको देखते हुए काफी समय से राज्य में आर्थिक गतिविधियां बंद थीं.

एक जून से अनलॉक को लेकर CM गहलोत करेंगे बैठक

6. दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करेंगे कांग्रेस नेता

आज दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करेंगे कांग्रेस नेता. यह मुलाकात उपराज्यपाल अनिल बैजल के निवास पर ही होगी. इस दौरान कांग्रेस नेता तमाम मुद्दों को लेकर उपराज्यपाल से चर्चा करेंगे

उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात करेंगे कांग्रेस नेता

7. नवनीत कालरा की जमानत याचिका पर सुनवाई

आज दक्षिण दिल्ली स्थित साकेत कोर्ट में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी मामले में सुनवाई होगी. आरोपी नवनीत कालरा की जमानत अर्जी पर कोर्ट सुनवाई करेगा. इससे पहले सुनवाई शुक्रवार को हुई सुनवाई शनिवार तक टाल दी गई थी. वहीं आज सुबह 10:30 बजे मामले पर सुनवाई होगी.

नवनीत कालरा की जमानत याचिका पर सुनवाई

8. आर्मी ज्वॉइन करेंगी पुलवामा में शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नीतिका

आज नीतिका ढौंडियाल सेना में आधिकारिक रूप से शामिल होंगी. कश्मीर के पुलवामा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी हैं नीतिका ढौंडियाल. लेफ्टिनेंट के पद पर उनकी नियुक् होगी. दिसंबर 2019 में इलाहाबाद में वुमेन एंट्री स्कीम की परीक्षा पास करने बाद वह सेना ज्वाइन करेंगे.

आर्मी ज्वॉइन करेंगी पुलवामा में शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी नीतिका

9. IPL को लेकर BCCI की अहम बैठक

आज IPL को लेकर BCCI की अहम बैठक होने वाली है. जिसपर IPL 2021 के बाकी बचे हुए मैचों को लेकर चर्चा की जाएगी. संभावना है कि IPL के बचे हुए मैच 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच UAE में हो सकते हैं. इसके अलावा कोरोना काल में मैच कैसे आयोजित हो इसपर भी चर्चा जाएगी.

IPL को लेकर BCCI की अहम बैठक

10. जर्मनी से शुरू होगी महिला बुंदेसलीगा

आज से महिला बुंदेसलीगा लीग फिर से शुरू होगी. कोरोना के कारण तीन महीने के लिए यह लीग निलंबित कर दी गई थी. हालांकि आज से शुरू हो रही यह लीद बिना दर्शकों के ही होगी. खाली स्टेडियम में सभी मैच होंगे.

जर्मनी से शुरू होगी महिला बुंदेसलीगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details