भोपाल।रानी कमलापति से होकर पुरी-गंगासागर के साथ बैद्यनाथ एवं गया दर्शन यात्रा के लिए आईआरसीटीसी की भारत गौरव पर्यटक ट्रेन रवाना होगी, इस ट्रेन का मुख्य उदेश्य रेल्वे द्वारा पर्यटन को बढ़ावा देना और यात्रियों को बेहतर सुविधाओं के साथ सुखद यात्रा का अनुभव देना है. इसके लिए रेलवे भारत गौरव पर्यटन ट्रेन चलाने जा रही है, इसके लिए भोपाल, इंदौर और जबलपुर में यात्रियों को आसानी से जानकारी मिल जाएगी.
रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत सरकार द्वारा परिकल्पित देखो अपना देश और एक भारत श्रेष्ठ भारत की पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. भारतीय रेलवे भारत को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्षेत्र में एक आकर्षक गंतव्य के रूप में प्रदर्शित करने के हमेशा प्रतिबद्ध रहा है, भारतीय रेल की इन थीम-आधारित ट्रेनों की परिकल्पना घरेलू पर्यटकों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से अवगत कराने हेतु की गई है.
इन स्थलों का कर सकेंगे दर्शन:मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड आईआरसीटीसी द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है, जो दिनांक 04.10.2023 को इंदौर से पुरी-गंगासागर के साथ बैद्यनाथ एवं गया दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहां से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे.