मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी के नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों को सभापति ने दिलाई शपथ - Vice President M. Venkaiah Naidu

मध्यप्रदेश के तीन नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों को आज राज्यसभा के सभापति एम. वैंकैया नायडू ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

Scindia, Sumer Singh, Digvijay
सिंधिया, सुमेर सिंह, दिग्विजय

By

Published : Jul 22, 2020, 12:15 PM IST

Updated : Jul 22, 2020, 12:45 PM IST

नई दिल्ली/भोपाल।मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों को राज्यसभा के सभापति व उप राष्ट्रपति वैंकैया नायडू ने शपथ दिलाई, नायडू ने चेंबर में सभी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. मध्यप्रदेश की तीन सीटें खाली हुई थी, जिसके लिए 19 जून को वोटिंग हुई थी. जिसमें से 2 सीट पर बीजेपी उम्मीदवार और एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने जीत दर्ज की थी. मध्यप्रदेश से ज्योतिरादित्य सिंधिया (बीजेपी), दिग्विजय सिंह (कांग्रेस), सुमेर सिंह सोलंकी (बीजेपी) ने आज संसद के उच्च सदन में शपथ ली.

राज्यसभा के नवनिर्वाचित 44 सदस्यों ने आज पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. राज्यसभा के सभापति एम. वैंकैया नायडू ने अपने चेंबर में शपथ दिलाई. राज्यसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों में बीजेपी के 17, कांग्रेस के 9, जेडीयू के 3, बीजद और वाईएसआर कांग्रेस के चार-चार, अन्नाद्रमुक और द्रमुक के तीन-तीन, एनसीपी, आरजेडी और टीआरएस के दो-दो और शेष सीटों पर अन्य उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. नए सदस्यों में से 43 पहली बार चुने गए हैं, बाकी सदस्यों ने दोबारा राज्यसभा में वापसी की है.

Last Updated : Jul 22, 2020, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details