भोपाल। झाबुआ उपचुनाव में शानदार जीत के बाद नवनिर्वाचित विधायक कांतिलाल भूरिया ने मध्यप्रदेश विधानसभा में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. भूरिया की शपथ के साथ ही कांग्रेस के विधायकों की संख्या 114 से 115 हो गई है. एक सीट बढ़ जाने से कमलनाथ की सरकार एक तरह से और मजबूत हो गई है. भूरिया की शपथ के बाद कांग्रेस के नेताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि खुशी की बात है कि कांग्रेस विधायक दल में एक और विधायक बढ़ गया है.
कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया शपथ, जीत को बताया ऐतिहासिक
झाबुआ की शानदार जीत के बाद कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने मध्यप्रदेश विधानसभा में शपथ ली. भूरिया की शपथ के साथ ही कांग्रेस के विधायकों की संख्या 114 से 115 हो गई है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सुरेश पचौरी ने कहा है कि यह अत्यंत प्रसन्नता की बात है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस विधायक दल में एक विधायक की संख्या और बढ़ी है. वहीं कमलनाथ सरकार के संसदीय कार्य मंत्री डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि सरकार पहले से मजबूत थी. सरकार पूर्ण बहुमत में है. तीन बार हम पूर्व में भी बहुमत सिद्ध कर चुके हैं. कांग्रेस की सरकार बिना परेशानी के 5 साल चलेगी. विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने कहा कि संख्या पहले भी थी लेकिन अब पर्याप्त हो गई है.