मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर HC के मुख्य न्यायाधीश के रूप में आज शपथ लेंगे जस्टिस मोहम्मद रफीक - कर्नाटक हाईकोर्ट

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक आज राजभवन में शपथ लेंगे. दोपहर 3:00 बजे राजभवन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक को शपथ दिलाएंगीं.

Mohammad rafiq
मोहम्मद रफीक

By

Published : Jan 3, 2021, 7:22 AM IST

Updated : Jan 3, 2021, 7:48 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक आज राजभवन में शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार सुबह 11 बजे भोपाल आएंगी. दोपहर 3:00 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक को शपथ दिलाएंगीं.

आज शपथ लेंगे मोहम्मद रफीक

जबलपुर हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक इससे पहले उड़ीसा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब वे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव की जगह लेंगे. जस्टिस संजय यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को कर्नाटक हाईकोर्ट भेजे जाने की व्यवस्था दी गई है. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल के रिक्त स्थान पर वरिष्ठ न्यायाधीश संजय यादव को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था.

ओडिशा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश थे मोहम्मद रफीक

बता दें कि जस्टिस मोहम्मद रफीक ने 13 नवंबर, 2017 को मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी. इससे पहले जस्टिस संजू पंडा पांच जनवरी, 2018 से जस्टिस कल्पेश सत्येंद्र झवेरी की सेवानिवृत्ति के बाद से ओडिशा उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश थे.

मोहम्मद रफीक का सफरनामा

  • मोहम्मद रफीक मध्य प्रदेश उच्च न्यायायलय के 26वें मुख्य न्यायाधीश होंगे.
  • मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजय यादव का स्थानांतरण इलाहाबाद उच्च न्यायालय और जस्टिस एससी वर्मा का स्थानांतरण कर्नाटक उच्च न्यायालय किया गया है.
  • नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक का जन्म 25 मई 1960 को राजस्थान के चुरू जिले के सुजानगढ़ में हुआ था.
  • मोहम्मद रफीक ने 1980 में बीकॉम, 1984 में एलएलबी और 1986 में राजस्थान विश्वविद्यालय से एमकॉम पूरा किया.
  • बार काउंसिल ऑफ राजस्थान में नामांकन के साथ 8 जुलाई 1984 से अधिवक्ता के रूप में अभ्यास किया.
  • वह 15 जुलाई 1986 से 21 दिसंबर 1987 तक राजस्थान राज्य के लिए सहायक सरकारी अधिवक्ता और 22 दिसंबर 1987 से 29 जून 1990 तक उप शासकीय अधिवक्ता के रूप में काम किया.
  • 15 मई 2006 को राजस्थान उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.
  • जिसके बाद 7 अप्रैल 2019 से 4 मई 2019 तक और 23 सितंबर 2019 से 5 अक्टूबर 2019 तक दो बार राजस्थान उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में रहें.
  • वह राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नति से पहले राजस्थान उच्च न्यायालय के प्रशासनिक न्यायाधीश भी थे.
  • उन्हें 13 नवंबर 2019 को मेघालय उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया था.
  • मेघालय उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के रूप में उन्होंने 26 अप्रैल 2020 तक सेवाएं प्रदान की. 27 अप्रैल 2020 को ओडिशा उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधिश नियुक्त किया गया था.
Last Updated : Jan 3, 2021, 7:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details