भोपाल। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक 3 जनवरी को राजभवन में शपथ लेंगे. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल रविवार सुबह 11 बजे भोपाल आएंगी. दोपहर 3:00 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने की खबरें आ रहीं हैं. समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मध्य प्रदेश के मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक को शपथ दिलाएंगी.
नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक 3 जनवरी को लेंगे शपथ - Justice Mohammad Rafiq Oath ceremony
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक 3 जनवरी को राजभवन में शपथ लेंगे. दोपहर 3:00 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हो सकता है.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भोपाल में 4 दिन के प्रवास के बाद शनिवार को वापस लखनऊ लौट गईं थीं.गौरतलब है कि मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक इससे पहले उड़ीसा हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पद की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब वे कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव की जगह लेंगे.
जस्टिस संजय यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा को कर्नाटक हाईकोर्ट भेजे जाने की व्यवस्था दी गई है. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अजय कुमार मित्तल के रिक्त स्थान पर वरिष्ठ न्यायाधीश संजय यादव को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया था.