भौपाल।बैरसिया स्थित शासकीय अस्पताल के जेंट्स टायलेट में गुरुवार की सुबह एक नवजात बच्चे का शव फंसा मिला है. अस्पताल से सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात का शव बरामद कर पंचनामा बनाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि नवजात टायलेट में कैस पहुंचा और उसे किसने फेंका था.
पुलिस के मुताबिक गुरुवार सुबह अस्पताल का एक सफाई कर्मचारी पुरुष टायलेट को साफ करने के लिए अंदर पहुंचा तो उसे टायलेट सीट में नवजात बच्चा फंसा दिखा. इसकी सूचना उसने तत्काल अस्पताल प्रबंधन को दी. बच्चे को सीट से बाहर निकाला गया तो पता चला कि वह प्री-मेच्योर बेबी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.