भोपाल।राजधानी भोपाल के वीआईपी रोड स्थित बड़े तालाब में एक नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई. बता दें कि, पानी में बहता हुआ नवजात का शव मिला है. गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया है, हालांकि अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है कि, नवजात का शव वहां कैसे पहुंचा. फिलहाल तलैया पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
भोपाल के बड़े तालाब में मिला नवजात का शव, गोताखोरों ने निकाला बाहर - Newborn corpse found in bhopal
राजधानी भोपाल के बड़े तालाब में एक नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई. फिलहाल तलैया पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.
![भोपाल के बड़े तालाब में मिला नवजात का शव, गोताखोरों ने निकाला बाहर Newborn body found](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8845473-thumbnail-3x2-i.jpg)
ये भी पढ़े-शराब के ठेकों पर शरबत के स्टॉल, मध्य प्रदेश ब्लू गैंग का अनोखा आइडिया
नवजात के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में शिनाख्त हो पाएगी कि, आखिर एक नवजात को बड़े तालाब में किसने फेंका और ये किसकी बच्ची है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दो दिन में ये दूसरा मामला सामने आया है, जिसमें नवजातों के डूबने से मौत हुई है. खजूरी सड़क में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था, जिसमें टंकी में नवजात का शव मिला था. वहीं अब बड़े तालाब में एक नवजात का शव मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है.